400+ Hindi Funny Quotes, Messages, Captions Images

Hindi Funny Quotes | 190+ Best Funny Hindi Jokes Images

Hindi Funny Quotes : Year 2024 and beyond, this is the best collection of the most humorous jokes, हिंदी फनी कोट्स स्टेटस, humour status, messages, and shayari, as well as the most hilarious jokes in Hindi.

We have compiled a list of the best Hindi captions, jokes, Shayari status, and other highly funny thoughts. So go ahead and share these hilarious quotes with your friends, family, and other loved ones to make them laugh as well.

आज, हमने आपके लिए हास्य हिंदी उद्धरणों का एक शानदार संग्रह संकलित किया है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को बाढ़ में टूटने से नहीं रोक पाएंगे.

Best Hindi Funny Quotes

Best Hindi Funny Quotes

दारू पीकर नागिन डांस
करने का मजा ही अलग है
अगर डांस करते करते उल्टी भी कर दिए तो
लोग समझेंगे जहर उगल रहा है।

Best Hindi Funny Quotes

महंगे कपड़े पहनने से
कोई इंसान बड़ा नही होता,
इंसान बड़ा तब होता है जब
उसके पुराने कपड़े छोटे हो जाते हैं।

Best Hindi Funny Quotes

सौ गुना बढ़ जाती है
खूबसूरती मुस्कुराने से
फिर भी कुछ लोग बाज नही आते
बैंगन सा मुंह बनाने से

Best Hindi Funny Quotes

इतनी जल्दी तो काला हिट से
मच्छर भी नही मरते
जितनी जल्दी लड़के
लड़कियों पर मर जाते हैं।

Best Hindi Funny Quotes

ऐसी वाणी बोलिए
जम कर झगड़ा होए
लेकिन उससे न बोलिए
जो आपसे तगड़ा होए

Best Hindi Funny Quotes

किसी को तकलीफ में देखकर
उसपर ज़रूर हंसे
ताकि वो अपनी तकलीफ़ भूलकर
आपको गालियां देने में Busy हो जाए

Best Hindi Funny Quotes

रात को चोर आये, सिर पर बंदूक लगाई
और बोले माल किधर है
मैंने कहा: पड़ोस में 😝
सालों ने हंसते हंसते पीटा 😞

Best Hindi Funny Quotes

जितना अंगूठा फोन
पर चलता है, अगर
इतना माला पर चल जाता तो
भगवान मिल जाते।🙈

Best Hindi Funny Quotes

किसी लड़की की ड्रेस की तारीफ करो तो
वो अगले दिन फिर नई ड्रेस पहनकर आएगी
और किसी लड़के को बोलो कि टीशर्ट अच्छी लग रही है,
तो साला महीने भर वही टीशर्ट पहनकर आएगा

Best Hindi Funny Quotes

आजकल की लड़कियां सिक्स पैक
एब्स ढूंढती हैं। 90 का दशक ही ठीक था
तब लड़कियां अजय देवगन स्टाइल
पर ही फिदा हो जाती थीं

Hindi hilarious Messages

Hindi Funny Quotes

कड़वा सच! नखरे तो शादी से
पहले होते हैं साहब शादी के बाद तो
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है
तुम्हारे हाथो में तो जादू है जानू.!😝

Hindi Funny Quotes

दूर जमाई फूल बराबर,
गांव जमाई आधा
घर जमाई गधे बराबर
जब चाहा तब लादा

Hindi Funny Quotes

सच्चा दोस्त 2 ही
बाते बताता है
अंडा nonveg नही होता और
बीयर दारू नही होती.!

Hindi Funny Quotes

She – मेरे घरवाले सरकारी नौकरी
के बिना नहीं मानेंगे
Me: अरे अगर लग गई ना
तो मेरे घरवाले नही मानेंगे

Hindi Funny Quotes

टंकी में टंकी, टंकी में पानी
बाबू शोना के चक्कर में
don’t waste your Jawaani😁

Hindi Funny Quotes

सुबह उठो, और नहा के, नाश्ता करो, फिर मेरी फोटो लगाकर, उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर जोर से गाओ .
तुम्हे भूल जाना-जाना मुमकिन नहीं तू याद ना आए ऐसा कोई दिन नही..!

Hindi Funny Quotes

गुस्से में उसी का नंबर
डिलीट करना चाहिए
जिसका नंबर याद हो वरना बाद में
बहुत तकलीफ होती है

Hindi Funny Quotes

मां: तुझे कैसी बीवी चाहिए बेटा.??
मै: तुम्हारे जैसी लाड और प्यार करनेवाली 🙈
मां: क्या बात है बेटा पूरी जिंदगी चप्पल खाकर ही काटनी है क्या😂😂

Hindi Funny Quotes

इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ किया करो दोस्तों
मोहब्ब्त होगी तो मिल जाएगी बला होगी तो टल जायेगी😝

Hindi Funny Quotes

क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा..🤪

Hindi Funny Quotes

आज तक किसी ने भी मुझे sona 😍 नही कहा
लगता है मै Diamond 💎 हूं।

Shayari, Majedaar Texts in Hindi

Shayari, Funny Quotes in Hindi

mood off था फिर अरिजीत सिंह के गाने सुना🎶🎵
अब suicide करने का मन कर रहा😂

Shayari, Funny Quotes in Hindi

स्वर्ग में जाना है तो मां के
पांव दबा कर सोएं
चाहे फिर मां आपकी हो या आपके
बच्चों की, कोई फर्क नही पड़ता 😂

Shayari, Funny Quotes in Hindi

प्यार की अपनी कोई
भाषा नही होती
शहर में इस अफेयर और
गांव में लफड़ा कहते हैं।

Shayari, Funny Quotes in Hindi

सादियों में औरतें एक दूसरे
की साड़ी देखकर जलती हैं
और पुरुष एक दूसरे की
बीवी देखकर..!😂

Shayari, Funny Quotes in Hindi

मीठा आम कभी
कच्चा नही होता
और बाबू सोना वाला प्यार
कभी सच्चा नही होता।

Shayari, Funny Quotes in Hindi

यदि कोई अपना स्टेटस 24 घंटे
से पहले डिलीट कर देता है
तो समझ लेना जिसको
दिखाना था उसने देख लिया

Shayari, Funny Quotes in Hindi

रिश्तेदार इतने भी बुरे नही होते
जितना स्टार प्लस वाले दिखाते हैं
और पड़ोसी इतने अच्छे भी नही होते जितना
तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले दिखाते हैं

Shayari, Funny Quotes in Hindi

जो लोग सुबह लेट उठते हैं
वो आलसी नही होते,
उनके सपने बड़े होते हैं
देखने में टाइम लगता है🤣

Shayari, Funny Quotes in Hindi

facebook का मतलब है
जो face पसंद है,
उसे तुरंत बुक कर दो😝

Shayari, Funny Quotes in Hindi

लोग कहते हैं इश्क़ बुरी चीज है
बर्बाद कर देती है..
तो नफ़रत कौनसा
बैंक मैनेजर बना देती है।

Funny Expressions in Hindi

Funny Quotes in Hindi

जब एक बिजली के तार को
दूसरे बिजली के तार से प्यार हो जाता है
तो उसे Current affairs
कहते हैं.!😂😂

Funny Quotes in Hindi

सतयुग में गुस्सा होने पर
श्राप दे देते थे
और कलयुग में गुस्सा होने पर
ब्लॉक कर देते हैं 😝

Funny Quotes in Hindi

भगवान का दिया सबकुछ है,
पर रखा किधर है, पता नही..!

Funny Quotes in Hindi

खुश रहना तो कोई
प्रेशर कुकर से सीखे…
नीचे आग लगी हुई हो
फिर भी सीटी बजाता रहता है 😝

Funny Quotes in Hindi

सब कहते हैं
और सुनाओ! और सुनाओ!
और जब सुना दो,
तो मुंह फूल जाता है😛

Funny Quotes in Hindi

दुनिया का सबसे बेहतरीन
सिंगर “मच्छर” है,
उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए
पर “ताली” सबको बजानी पड़ती है।

Funny Quotes in Hindi

दोस्ती हो या प्यार
गहरा होना चाहिए
बीवी अगर लड़ाकू हो तो
पति बहरा होना चहिए

Funny Quotes in Hindi

जो बुखार में भी काम करे
वो होता है व्यापारी
जिसे काम देख कर बुखार चढ़े
वो होता है, सरकार कर्मचारी

Funny Quotes in Hindi

लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही पेपर वाले छाप देते हैं – धूप ने रिकॉर्ड तोड़ा
लड़का धूप में चक्कर खाकर भी गिरा
तो छापेंगे – नौजवान नशे की गिरफ्त में 😝

Funny Quotes in Hindi

बहस करने से
रिश्ते कमजोर होते हैं
इसलिए तुरंत झापड़ मार कर
रिश्ते मजबूत करें 😝

Hindi Funny Lines for WhatsApp

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

बीवियां आती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
फिर चुभती हैं तीर की तरह,
और आखिर में हालत कर देती हैं
फकीर की तरह.!😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

पहले लोग दरवाजा खटखटाते थे
और भाग जाते थे
अब मैसेज सेंड करके डिलीट कर देते हैं
हरकत वही सोच नई 😛

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

अरेंज मैरिज की परिभाषा:
बिका हुआ माल वापिस नही होगा
लव मैरिज की परिभाषा:
पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें।

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

वो पुराने जमाने की औरतें थी जो
राज सीने में लेकर मर जाती थी
और आज की औरत स्टेटस लगा
कर पूरी दुनिया को बताती है।

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

भारतीय पैरेंट्स के अनुसार
अगर तुम किसी की शादी में नही जाओगे
तो तुम्हारी शादी में भी
कोई नही आयेगा..!!😂😂

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

आज सुबह 11 बजे उठा
पापा – बड़ी जल्दी उठ गए महाराज
मै – हां, सेनापति नाश्ता लाओ 😌
उठा के बाहर फैंक दिए🤕

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

Ex – तुम मुझे भूल जाओ
Me – मै तो नहाते वक्त साबुन लगाना भूल जाता हूं तू क्या चीज है!😂

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

गर्लफ्रेंड आ रही थी तो पूरा घर मोमबत्तियों से सजा रहा था
पड़ोसियों ने काला जादू समझकर पुलिस बुला ली.😑

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

अगर सामने से ट्रक आए तो उतना ही हटें जितना कि ट्रक को जरूरत है..
पर लड़की स्कूटी लेकर आए तो खेत में भाग जाएं😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

आज 2 घण्टे भैंस को पानी में नहवया, फिर जाकर कीचड़ में लोट गई, गुस्सा तो बड़ा आया
फिर सोचा फीमेल है😌 मेकअप सेकअप कर रही होगी😝

Hindi Funny Majaak, Hindi Majedaar Jokes

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

कल रात मैंने भगवान से मांगा की सारी फेक चीजें मेरी जिंदगी से हटा दो
अब मुझे मेरे abibas के जूते नही मिल रहे।🙄

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

भारत में अच्छे बॉलर क्यों नहीं है? इसका मुख्य कारण ये है कि
यहां बचपन से बैटिंग करने के बाद घर भागने🏃🏻‍♂️ की परंपरा है।😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

किसी ने हमसे पूछा चाय फायदा देती है या नुकसान
हमने कहा “कोई पिला दे तो फायदा पिलानी पड़ जाए तो नुकसान.😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

आधी रात को किचन से कुछ खाने के लिए लेने जाओ तो
सारे बर्तन ऐसे आवाज करते हैं जैसे उनकी बहन को छेड़ दिया हो।🙄

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

अगर कोई लड़का आपसे आपकी कास्ट के बारे में पूछे तो यकीन मानिए
एक दफा उसके मन में आपसे शादी का ख्याल आया होगा।😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

इंडिया में चैटिंग करते वक्त अगर कोई लड़की बोल दे कि.. पागल हो क्या
तो 10 में से 9 लड़कों का रिप्लाई होगा हां बस तुम्हारे लिए जानू.😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

इज्जत नीलाम हो जाती है साहब.🙄
जब मैसेज सीन होने के बाद भी रिप्लाई नही आता.😐

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

लोग बुखार होने पर इतनी जल्दी दवाई नही पीते
जितनी जल्दी ब्रेकअप होने पर दारू पी लेते हैं।😂

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

अर्ज किया है… मुझसे दूर जाकर किस्मत उसकी खोटी हो गई…
मै तो पहले जैसा ही रहा, मगर वो मोटी हो गई.!!😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

🤷‍♂️: सेठ जी मेरे 8 बच्चे हैं, नौवां होने वाला है, मेरी तनख्वाह बढ़ा दो..

सेठ: अबे मै तेरी फैक्ट्री चलाऊं या अपनी फैक्ट्री चलाऊं.😝

हिंदी फनी कोट्स

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

श्री की 1600 रानियां थीं फिर भी अपने दोस्त सुदामा को नही भूले थे
और आजकल के लड़के एक लड़की क्या पटा लें साले फोन तक नही उठाते।😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

कुछ पाप तो मै ये सोचकर कर लेता हूं कि
जब मेरे सारे दोस्त नर्क में जाएंगे तो मैं अकेला स्वर्ग में क्या करूंगा😌

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

तेरे इश्क में जहर खाकर जान तो मै भी दे दूं लेकिन
घर की भी सोचनी पड़ती है मेरे सिवा भैंस किसी को दूध नही देती😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

एक लड़की बोली दिमाग है कि नही😠 फिर क्या
मैंने भी कह दिया हां है, पर दूंगा नही😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

जिंदा हूं तो बात कर लो
मरने के बाद बोलूंगा तो फट जायेगी तुम्हारी 😌

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

इन्सान भी कितना अजीब होता है बचपन में अपनी नाक में ऊंगली करता है
और बड़ा होकर दूसरों की..😬 खैर छोड़ो! और बताओ सब बढ़िया?😁

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

चाहे कितना भी Sad स्टेट्स लगा लो
जिसको आपमें ही इंटरेस्ट नही है उसे आपके स्टेट्स में घंटा इंटरेस्ट होगा।😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

Waiter: सर टिप.?😁
Me: दरवाजे में ऊंगली दे देना लेकिन किसी को दिल मत देना।😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा😝

Hindi Funny Quotes for WhatsApp

मासूम सी दिखेगी बवाल कर जायेगी
इसकी क्या जरूरत थी कह कह के कंगाल कर जायेगी।😝

New Funny Comedies in Hindi

New Funny Quotes in Hindi

वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए

New Funny Quotes in Hindi

मोहब्ब्त 2 लोगों के बीच का नशा है..
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।😌

New Funny Quotes in Hindi

मोहल्ले में चोरी हो गई, सब
परेशान थे कि किसने की होगी चोरी
तब मैने जाकर बताया कि ये काम तो
किसी चोर का ही लगता है।😌

New Funny Quotes in Hindi

अविवाहित व्यक्ति रात में
गाने सुनते सुनते सोता है
और विवाहित व्यक्ति
ताने सुनते सुनते 🤣

New Funny Quotes in Hindi

आदमी कितना ही बड़ा
क्यों ना हो ससुराल में वो
बीवी के नाम से ही जाना जाता है
ये हमारी बड़ी वाली के वो हैं.🤣

New Funny Quotes in Hindi

कभी कभी इतना गुस्सा आता है कि
मन करता है खुद को मार डालूं
लेकिन फिर सोचता हूं इंडिया में
अब शेर बचे ही कितने हैं

New Funny Quotes in Hindi

टीचर: तुम्हारी कॉपी
खाली क्यों है.?
स्टूडेंट: खामोशियां ही बेहतर हैं
शब्दों से लोग रूठ जाते हैं।

New Funny Quotes in Hindi

हाथ में फोन हो तो खाने में
एक घंटा लगता है
और अपना फोन दूसरे के हाथ में हो तो
खाने में बस 2 मिनट लगते हैं।

New Funny Quotes in Hindi

जो जूते चुराती है
चुराती है उसे साली कहते हैं
और जो जूते मारे
उसे घरवाली कहते हैं

New Funny Quotes in Hindi

मंजन करने के बाद
दातों पर उंगली रगड़ें
अगर कीचू कीचू की आवाज आए तो
समझ लेना दांत साफ हो गए हैं।

New Funny Quotes in Hindi

प्यार और मौत से डरता कौन है
प्यार तो हो जाता है इसे करता कौन है
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान
पर पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है

New Funny Quotes in Hindi

शर्म और लाज यदि
स्त्रियों का गहना है तो
क्या गाली और बेशर्मी पुरुषों की
शेरवानी मानी जाएगी।

New Funny Quotes in Hindi

कितने भी अच्छे
मैसेज कर लो…
कंजूस लोग जब मूड होगा
तभी रिप्लाई देंगे 😝

New Funny Quotes in Hindi

अगर वो ऑनलाइन होकर भी
रिप्लाई नही कर रही हो तो
समझ जाना आप आऊट होने के साथ
अपना रिव्यू भी गवां चुके हैं।😁

New Funny Quotes in Hindi

जिस पेड़ पर बांधा था तुझे
मांगने के लिए मन्नत का धागा
ससुरा कल की आंधी में
वो पेड़ ही उड़ गया।

Hindi Puns

Hindi Hilarious Quotes

पत्नी: दारू पीने के बाद आप
बहुत ही हैंडसम लगते हो
पति: लेकिन आज तो मैने दारू पी ही नहीं!
पत्नी: आज मैने पी है।😝

Hindi Hilarious Quotes

Someone on call: और बड़े लोग…
कभी कॉल नही करते?
Me: बकchoदी मत कर वरना बड़े लोग
अगली बार से फोन भी नही उठाएंगे

Hindi Hilarious Quotes

कहते हैं की सब्र का फल मीठा होता है
पर मुझे अभी तक ना मिला
शायद भगवान मेरे लिए
जूस बना रहे हैं।😝

Hindi Hilarious Quotes

पति: आज बाहर खाना खायेंगे
पत्नि: ठीक है मैं बस दो मिनट में तैयार होकर आती हूं
पति: ठीक है मैं बाहर
चटाई बिछाता हूं.😝🤣

Hindi Hilarious Quotes

लड़का👉 बाबू मुझे कभी तो
कोई सरप्राइज दो😌🙈
लड़की👉 चलो आज मैं तुम्हे मेरे
दूसरे BF से मिलवाती हूं😝🤣

Hindi Hilarious Quotes

इतिहास गवाह है कि जो लोग
“अच्छा चल बाद मे बात करता हूं”
कह कर फोन काटते हैं
उनका बाद कभी नही आता

Hindi Hilarious Quotes

चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली.😁

Hindi Hilarious Quotes

सरकारी नौकरी
के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।

Hindi Hilarious Quotes

कुछ बातें तो सीधे
दिल पर जाकर लगती हैं जैसे कि
आपके द्वारा डायल किया हुआ नंबर
अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है

Hindi Hilarious Quotes

ये जो तुम लोग बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना..
शास्त्रों में इसे पत्थर में से तेल निकालना कहा गया है😁

Hindi Hilarious Quotes

काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती 🙈

Funny Suvichar in Hindi

Funny Suvichar in Hindi

आज Sad song सुनकर GF की याद में 1 घंटा रोया
फिर याद आया मेरी तो कोई GF ही नही है फिर 2 घंटे और रोया.😭

Funny Suvichar in Hindi

पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं
मुझे तो समोसे के साथ चटनी मांगने में भी शरम आती है।🙄

Funny Suvichar in Hindi

“सो जाओ पर फोन मत काटना प्लीज़ मुझे तुम्हारी सांसे सुननी हैं”
इतनी नौटंकी कैसे झेल लेते हो बे..?😂

Funny Suvichar in Hindi

भगवान मेरी सेटिंग करा दो 1 लीटर दूध चढ़ाऊंगा
या फिर सबकी तुड़वा दो मंदिर में भैंस ही दान कर आऊंगा।😁

Funny Suvichar in Hindi

कितना भी पार्टी music कर लो लेकिन को खुशी क्लास में
टीचर के ना रहने पर शोर करके मिलती थी वो अब कहीं नही मिलती 😌

Funny Suvichar in Hindi

बहुत शर्मनाक था वो दिन जब एक तरफ मेरी मोहब्बत जा रही थी
और एक हरामखोर मुझसे कह रहा था पूरी नरम दे बे 😑

Funny Suvichar in Hindi

पुरानी फिल्मों में जहर बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता था
एक बोतल पी लेने के बाद भी हीरोइन पूरा गाना गा लेती थी!😂

Funny Suvichar in Hindi

सोचा था चार शादियां करूंगा अगर दो लड़ेंगी तो दो तो प्यार करेंगी
लेकिन कल सपना देखा कि दो ने पकड़ा हुआ है और दो पीट रही हैं😟

Funny Suvichar in Hindi

बंदा सबसे ज्यादा confuse रात 8-10 बजे के बीच होता है
समझ ही नही आता कि फोन use करे या चार्जर 🙄

Funny Suvichar in Hindi

कल पड़ोस वाली GF की शादी है उसका भाई आया था मुझसे वूफर मांगने
मैंने मना कर दिया🙄 हमारे ही जनाजे में हमारा ही dj 😝

Funny Suvichar in Hindi

जिसका बॉयफ्रेंड साला बीड़ी भी मांगकर पीता है
वो भी स्टेट्स लगा रही हैं “पता नहीं जी कौनसा नशा करदा है”😂😂

Funny Suvichar in Hindi

जी तो रहा हुं मगर ज़िंदगी झंड लग रही है
दो कंबल ओढ़कर सोया हूं फिर भी ठंड लग रही है😝

Funny Suvichar in Hindi

पापा: तू सालभर पढ़ाई क्यों नही करता है जब एग्जाम सामने आता है तब तुझे पढ़ाई नजर आती है
मै: लहरों का सुकुन तो सबको पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मजा ही अलग है।😌

Funny Gags in Hindi

Funny Quotes in Hindi

आज अखबार में खबर थी “पत्नि फेंको लैला ले जाओ”😁
चश्मा लगाकर देखा तो लिखा है, “पन्नी फेंको थैला ले जाओ”😕

Funny Quotes in Hindi

किसी को मेरा नंबर चाहिए… तो ये है मेरा नंबर…
डबल नाइन डबल वन… जब लगाओ तब बंद😝

Funny Quotes in Hindi

कभी पसंद ना आए साथ मेरा तो बता देना हम दिल पर पत्थर रखकर..
तुम्हे गोली मार देंगे 😝😝 बड़े आए, नापसंद करने वाले😌

Funny Quotes in Hindi

आज 24 सेल्फ़ी लेने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि
मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नही होती इसलिए सब डिलीट कर दी 😌

Funny Quotes in Hindi

आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी नही मिल रहा था
हिम्मत करके पूछा तो बोली🥺: चुपचाप खा लो, “खोया पनीर” बनाया है।

Funny Quotes in Hindi

आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते में
मुड़ मुड़ कर देख रही थी
कसम से ऐसा लगा जैसे पुराने सिमकार्ड
में अभी भी थोड़ा बैलेंस बाकी है।

Funny Quotes in Hindi

सास – जाओ खाना बनाओ
बहु – मुझे नही आता
सास – शादी से पहले क्यों नहीं बताया
बहु – सरप्राइज 😂😂

Funny Quotes in Hindi

जीभ में एक भी हड्डी
नहीं होती फिर भी
यही जीभ इंसान की सारी
हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है

Funny Quotes in Hindi

हाथ उसी का पकड़ो
जो आपको ना छोड़े
उदाहरण :-
बिजली का तार

Funny Quotes in Hindi

पहले लोग ‘बेल बजा’
कर भाग जाते थे
अब WhatsApp पर मैसेज करके डिलीट
कर देते हैं। हरकते वही हैं सोच नई है।

Hindi Comedies

Hindi Funny Quotes

अभी भी मौका है “हां” कर लो वरना
तारों के शहर में अकेला भी जा सकता हूं😝

Hindi Funny Quotes

Life is not easy
ज्यादा बात करो तो – cheap
कम बात करो तो – Attitude
बस काम की बात करो तो – मतलबी

Hindi Funny Quotes

अगर तुम किसी को पूरी शिद्दत से चाहो
तो वो दूसरी कास्ट के निकल जाते हैं।😝

Hindi Funny Quotes

दुनिया में चाहे कितना भी पीछे रह जाओ..
लेकिन भंडारे में वहीं बैठो जहां से पूड़ी सब्जी साले एंट्री करते है🤪

Hindi Funny Quotes

रक्षाबंधन पर भाई बनाने का कार्यक्रम जोरों पर था
करवाचौथ का क्या प्लान है देवियों😁

Hindi Funny Quotes

ना ढूंढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में
ठंड बहुत है और मै घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में.😁

Hindi Funny Quotes

सब लोग कहते हैं चार दिन की जिन्दगी है…
पर मै तो इतने सालों से जी रहा हूं कहीं मै अमर तो नही हो गया🙄

Hindi Funny Quotes

जहां आपको लगे कि आपके लिए जगह नही है…धक्का मुक्की करके बना लें..
हर बार इमोशनल होने की जरूरत नही है.😁

Hindi Funny Quotes

इतना पढ़ लिखकर दिमाग ख़राब करने की बजाए कोई तपस्या ही कर ली होती..
तो अब तक कोई छोटा मोटा बाबा तो बन ही गया होता😑

Hindi Funny Quotes

हेलीकॉप्टर लेने की सोच रहा हूं फिर मूड बदल जाता है कि
साला उड़ाएगा कौन🧐 मुझे तो टाइम ही नही मिलता😝

Hindi Funny Quotes

वो मिले भी तो भंडारे में बाल्टी पकड़े हुए
अब उनसे दिल मांगते या दाल 😅

Hindi Funny Quotes

people in 1990
प्राण जाए पर वचन ना जाएं
people in 2022
प्राण जाए पर घमंड ना जाएं😂

Hindi Funny Quotes

और बताओ
अरेंज मैरिज करोगे या अरेंज मैरिज
देख क्या रहे हो लव मैरिज का
ऑप्शन नही है तुम्हारे पास😂

Hindi Funny Quotes

4 साल मोहब्ब्त करने के बाद उसे याद आया कि..
उसके घरवाले बहुत सख्त हैं मानेंगे नही..😶

Hindi Funny Quotes

खूबसूरत तो लड़कियां होती हैं
लड़के तो बस अमीर और गरीब होते हैं 😂

Hindi Funny Quotes

जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं..😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें वहीं से धक्का दे दूंगा.😂

Hindi Funny Quotes

अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आएं तो समझ लेना
रोड पर काम चल रहा है😂😂😂

Hindi Funny Quotes

अगर आज जिन्दगी में एक भी GF/BF नही बना सके तो
जीवन बेकार है आपका मै खुद दूसरा जन्म लूंगा इसके लिए 😝

Hindi Funny Quotes

आज न्यूजपेपर में देखा दोस्तों के साथ बातें करने से टाइम वेस्ट होता है तो आज से. . .

NEWS PAPER बंद 😝 साला दोस्तों पर ऊंगली उठाता है।😤

Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes

पत्नि: तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना.??
पति: मैंने तुम्हे कभी कहा मेरे साथ दारू पीने चलो😏

Hindi Funny Jokes

मेरा पहला प्यार मेरी मां 😊
मेरा आखिरी प्यार मेरे बच्चों की मां🤭

Hindi Funny Jokes

Don’t worry 2-3 ब्रेकअप्स के बाद
तुम भी अरेंज मैरिज पर भरोसा करने लगोगे.😂

Hindi Funny Jokes

ज्यादा टेंशन मत लिया करो मित्रो..
हम सबकी शादी एक दूसरे के GF BF से ही होनी है।😁

Hindi Funny Jokes

छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं,
सायकिल पर चलता हूं फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं🤣

Hindi Funny Jokes

न दिल में बसाने के लिए ना
ही घर में सजाने के लिए
तुम्हारी तस्वीर चाहिए खेत से
कौव्वे भगाने के लिए😝

Hindi Funny Jokes

मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं, मेरे यार सा हंसी..!
चांद ने कहा, इश्क़ में अंधा तू है, मै नही.!😝

Hindi Funny Jokes

कर्म किए जाओ फल की चिंता मत करो, हो सकता है
ऊपरवाले ने आपके लिए फल की बजाए जूस की व्यवस्था कर रखी हो।😝

Hindi Funny Jokes

लड़कियां आपस में कितनी ही पक्की सहेलियां क्यों ना हों
पर ऑटो का किराया अपना अपना ही देंगी।😝

Hindi Funny Jokes

मुझे दुख इस बात का नही कि मेरी शादी नही हुई
बल्कि दुख इस बात का है कि मेरी वजह से किसी की बेटी कुंवारी बैठी हुई है।😌

Hindi Funny Jokes

जितने गिरे हुए लोग मिले जिन्दगी में उतने गिरे हुए पैसे मिल जाते
तो आज मेरा भी बंगला होता😂😂

Funny Captions Images

Hindi Funny Quotes Images

चार लोग क्या कहेंगे?
चार लोग आपकी तेरहवीं पर कहेंगे पूड़ी गरम लाना भाई.!😝

Hindi Funny Quotes Images

जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने से
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है।😂

Hindi Funny Quotes Images

गोबर फेंकने के बहाने मिलने आया करती थी वो
मोहब्ब्त के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी😏

Hindi Funny Quotes Images

कल गर्लफ्रेंड की शादी में गया था वहां 2 और गर्लफ्रेंड बन गईं
अब उनकी भी शादी में जाऊंगा😁😁

Hindi Funny Quotes Images

लड़के 100 बार उस लड़की के पास जायेंगे जो उनका काट दे
लेकिन एक बार भी उस नाई के पास नही जाते जो बाल ख़राब काट दे

Hindi Funny Quotes Images

सुनो अगर किसी को मुझसे प्यार व्यार है..
तो बता देना🙈🙄 यूं घुट घुट कर जीना मत😁

Hindi Funny Quotes Images

बहुत लोगों को इश्क में पिघलते देखा है
किसी को झाड़ियों में तो किसी को गाड़ियों में हिलते देखा है 😁

Funny Lines Photos Hindi

Hindi Funny Quotes Photos

“चलों ले चलें तुम्हे तारों के शहर में”
इस कविता में कवि अपनी प्रेमिका को करंट लगाकर मारना चाहता है।

Hindi Funny Quotes Photos

शक्ल अच्छी होती तो
आज हम भी किसी की जान होते🙄

Hindi Funny Quotes Photos

जो सर्दियों में रोज नहाकर पानी बर्बाद करते हैं
उन्हें ही अगले जन्म में ऊंट बनाकर रेगिस्तान में छोड़ दिया जाता है।😂

Hindi Funny Quotes Photos

व्हाट्सएप पर last seen hide करने वालों
ये तो बताओ इतना खौफ किसका रहता है?

Hindi Funny Quotes Photos

भुखमरी में भारत का 94 वां स्थान है वो सिर्फ इसलिए
क्योंकि मेरा बाबू खाना नही खायेगा तो मै भी नही खाऊंगा..😝

Hindi Funny Quotes Photos

करवाचौथ पर जिस छलनी से मेरा मुंह देखा गया था
आज उसी छलनी से आंटा छान रहा हूं।🥺

Hindi Funny Quotes Photos

कहती थी बिजनेस मैन से शादी करूंगी..
आज मार्केट में अपने पति के साथ जलेबी छानती हुई नजर आईं😂

Hindi Funny Quotes Photos

पापा – सिगरेट दारू लड़कियां ये सब तुम्हारे दुश्मन हैं
मैं – और जो दुश्मन से डर जाए वो मर्द किस काम का.😏

Hindi Funny Quotes Photos

मुझे धरती पर भेजकर भगवान भी सोचते होंगे
कहां जालिम दुनिया में भेज दिया इस मासूम को😌

Hindi Funny Quotes Photos

पहले लोग मरते थे और
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा ही मर गई है
और लोग भटक रहे हैं😛

Hindi Funny Quotes Photos

कुछ लोग जानबूझकर
थोड़ी देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि
वो फ्री बैठे हैं।😛

Hindi Funny Quotes Photos

एक डिवाइस ऐसी है जो आपकी चुप्पी को
भाषण में बदल देती है, वह है – दारू!
दूसरी डिवाइस भाषणों को चुप्पी में
बदल देती है. वह है – मेहरारू 😝

Majedaar Funny Messages

सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नही करता,
लेकिन होली के दिन अपना असली रूप दिखा ही जाता है।
😝😝🤣🤣

गर्मी शुरू हो गई है, कृपया जब भी फ्रिज से पानी निकाल कर पिएं, तो वापस भर के रख दें…
नही तो लेक्चर पानी से शुरू होगा
और मोबाईल, पढ़ाई, बेरोजगारी पर जाके खत्म होगा!
😁😁😁😁

जल्दी का काम शैतान का होता है
इसलिए हम तो सोते भी लेट और उठते भी लेट हैं।
😂😂😂😂

कल रात पीने के बाद तो हद ही हो गई यारों..
होटल समझ कर अदालत में चले गए..
सामने बैठा जज बोला: ऑर्डर ऑर्डर..
हमने भी बोल दिया एक चिकन और दो क्वार्टर

चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हैं आप…??
दोनो के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है, वो भी औरत के हाथों.!
😂😂😂😂😂😂

दवा और दारू में क्या फर्क होता है?
दवा गर्लफ्रेंड की तरह होती है जो एक्सपायरी डेट के साथ आती है..
और दारू बीवी की तरह होती है, जितनी पुरानी होगी उतना ही सिर चढ़ के बोलती है।
😁😁😁😁😁

आज स्कूल जाते बच्चे गा रहे थे
A B C D आती नही, मैडम जी पढ़ाती नही,
चाय ले लो, पत्ती ले लो, मैडम जी की पप्पी ले लो।
😁😂😂😂😂

प्यार भी अजीब चीज है,
मां से हो तो, पूजा
पिता से हो तो, इज्जत
भाई से हो तो, विश्वास
बहन से हो तो, फर्ज़
वाइफ से हो तो सब कहते हैं
“नालायक जोरु का गुलाम”
🤣🤣🤣🤣🤣

राष्ट्रीय पक्षी मोर,
राष्ट्रीय पशु बाघ,
राष्ट्रीय बीमारी – जी भारी लग रहा,
राष्ट्रीय इलाज – थोड़ा आराम कर लो जी हल्का हो जायेगा।
😂😂😂😂😂

बच्चा जब पैदा होता है
तो मां उसके सर पर हाथ फेरती है
तो बाल बढ़ना चालू होते हैं
और
शादी के बाद बीवी सर पे हाथ फेरती है
तो बाल उड़ना चालू हो जाते हैं.
प्रभु तेरी माया
कोई समझ नही पाया
कहीं धूप कहीं छाया
😝😝😝😝

नींद बहुत कीमती चीज है
शायद इसलिए उसे सोना कहते हैं।
😁😁😁😁😁

गर्मी के दोहे…
पंखा देखत रात गई,
आई ना लेकिन light,,
मच्छर गाते रहे कान में,
Party all night.
🤣🤣🤣🤣🤣

ट्रेन में सफर कर रहा था,
सामने बैठी आंटी ने पूछा, कहां के हो बेटा?
मैने कहा: मेरी शादी हो गई है आंटी, अब मैं कहीं का नही रहा!!
😝😝😝😝😝

कहते हैं पति परिवार का हेड होता है
लेकिन लोग भूल जाते हैं की पत्नि परिवार की गर्दन होती है…
और गर्दन जिधर मुड़ेगी हेड को तो उधर ही मुड़ना है।
😁😁😁😁😁

हमारे देश में अरबी बोली नही खाई जाती है,
चीनी भी बोली नही जाती सिर्फ खाई जाती है,
इसी तरह अंग्रेजी भी बोली नही जाती, सिर्फ पी जाती है…
हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है,
क्योंकि जैसे ही कोई कहता है, हिंदी में समझाऊं क्या, तुरंत सारे समझ जाते हैं..!!
😁😁😁😁😁😁

प्रेम में पड़े पुरुष के लिए प्रेमिका के द्वारा बोला Good Morning भी…..
Glucon – D से कम नही होता..!!
😝😝😝😝

वो कहेगी की घर पर पता चल गया है
तुम कट गया समझ लेना🤣🤣

बचपन भी कितना जल्दी गुजर जाता है ना कब
टायर घुमाते घुमाते बाबू शोना घुमाने लगे पता ही नही चला🤣🤣

यूं घुट घुट के जीने से अच्छा है🥺
दो घूंट मार के जिओ😁🥃🍺

अगर आपको कर्म करने से कुछ भी हांसिल नही हो रहा तो
एक बात “कांड” करके अवश्य देखें.😝😝😝

रोज 10km साईकिल पर घूमने पर भी वजन कम ना हुआ…
लगता है पीछे बैठने से काम नही चलेगा साईकिल मुझे खुद ही चलानी पड़ेगी😂

पति पत्नि की लड़ाई को कभी सीरियसली मत लेना दोस्तों
ये रात में एक हो जाते हैं।😂😂

किसको सुनाऊं मैं अपनी दर्द भरी दास्तान
कोई मुंह बना लेती है तो कोई भाई बना लेती है।😂😂

मुझे सब बोलते हैं तुझे नर्क में भी जगह नही मिलेगी
तो इसका मतलब क्या मै स्वर्ग में अपनी जगह फिक्स समझूं🙄😝😝

वो शरबत नही वाइन 🍷 है
तुम्हे bye बोलकर अभी भी ऑनलाइन है।😝😝

हौंसला हर लड़की देती है
पर नंबर कोई भी नहीं।🥺😝😂

You may also like:

Leave a Comment