601+ Best Alfaaz Shayari Images, DP, Picture | अल्फ़ाज़ शायरी 2025

Best Alfaaz Shayari Image, DP, Picture | अल्फ़ाज़ शायरी

Latest Alfaaz Shayari Images (अल्फ़ाज़ शायरी): Today, we’ve gathered some of the most beautiful Hindi Alfaaz Shayari photos from across the globe for you to enjoy. For WhatsApp and Facebook, you will discover high-definition adhure Alfaaz Shayari Photos, quotes, and status updates. So, without further ado, let’s start the journey.

Alfaaz Shayari Images + Text

Beautiful Alfaaz Shayari with a serene sunset backdrop.

वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था,
आता न था नज़र तो नज़र का कुसूर था
❣️🥀✍🏻

Inspirational Shayari in elegant script over a floral design.

तुम्हारी याद के जब ज़ख्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते हैं।
😊🥀✍🏻

Alfaaz Shayari Images + Text

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल ए दिल कभी
और वो समझे नही ये ख़ामोशी क्या चीज़ है।
💔🥀✍🏻

Alfaaz Shayari displayed on a rustic wooden background.

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा।

Heartfelt Shayari surrounded by twinkling fairy lights.

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो।

Artistic Shayari text on a watercolor splash background.

हाथ उठते हुए उनके न कोई देखेगा
किस के आने की करेंगे वो दुआ मेरे बाद

Simple yet profound Shayari over a mountain landscape.

हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है,
वजह कोई मजबूरी भी हो सकती है।

Emotional Shayari captured on a rainy day scene.

मै बोलता हूं तो इल्ज़ाम है बगावत का,
मै चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।

Romantic Shayari set against a starry night sky.

भरी है जो दिल में हसरत कहूं तो किससे कहूं,
सुने है कौन मुसीबत कहूं तो किससे कहूं

Bold Shayari typography on a vibrant abstract background.

अंधेरे में भी एक दुनिया है आबाद
आंखों को अपनी बंद करके तो देखो

Thought-provoking Shayari with a calm beach view.

दिल की बात लबों पर लाकर
अब तक हम दुख सहते हैं,
हमने सुना था इस बस्ती में
दिलवाले भी रहते हैं

Charming Shayari surrounded by blooming flowers.

रहने दिया ना उसमे किसी काम का मुझे,
और ख़ाक में भी मुझको मिलाकर नही गया।

Alfaaz Shayari written in calligraphy on parchment paper.

हर नजर से बचकर वो मुझपे नज़र रखता है,
एक शख्स है जो मेरी हर खबर रखता है।

Melancholic Shayari over a misty forest path.

रोज अच्छे नही लगते आंसुं
खास मौकों पे मजा देते हैं।

Uplifting Shayari with a sunrise horizon in the background.

मैंने उसे प्यार किया है मिल्कियत का दावा नही,
वो जिसके भी साथ है मै उसको भी अपना मानता हूं

Minimalist Shayari on a plain white canvas.

जानता हूं के तुझे साथ तो रखते हैं कई,
पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखता हैं कोई.?

Heartfelt Shayari paired with a cozy coffee cup image.

हाल ये है कि अपनी हालात पर,
गौर करने से बच रहा हूं मै।

❤ अनकहे अलफ़ाज़ शायरी इमेज ✍

Inspirational Shayari on a path through a lush garden.

रोज़ कहता हूं कि अब उन को न देखूंगा कभी,
रोज़ उस गली में इक काम निकल आता है।

Creative Shayari with colorful brush strokes.

मै मुद्दतों जिया हूं किसी दोस्त के बगैर,
अब तुम भी साथ छोड़ने को कह रहे हो खैर..

Poignant Shayari over a vintage typewriter.

रंग उड़ने लगा है फूलों का,
अब तो आ जाओ! वक़्त नाजुक है..

Alfaaz Shayari against a backdrop of falling leaves.

सभी से राज कह देता हूं अपने
न जाने क्या छुपाना चाहता हूं

Soulful Shayari on a tranquil lake scene.

इतना बदनाम भी बीमार ना हो,
मौत आने ही को तैयार न हो..

Artful Shayari text framed by beautiful architecture.

माना कि तुम गुफ्तगू के फन में माहिर हो पर
वफ़ा के लफ्ज़ पर अटको तो हमे याद कर लेना

Vibrant Shayari surrounded by colorful balloons.

अब तो बस, दिल में यादें..
और फोन में नंबर रह गए हैं.!

Whimsical Shayari with playful doodles and sketches.

हमारा दिल तो हमेशा से इक जगह पर है,
तुम्हारा दर्द ही रस्ता भटक गया होगा !

Charming Shayari against a backdrop of city lights.

बदला हुआ कहता है वो मुझे,
जो खुद पहले जैसा नही रहा

Dreamy Shayari over a backdrop of clouds.

सिर्फ़ ज़िंदा रहने को ज़िन्दगी नही कहते,
कुछ गम-ए-मोहब्बत तो कुछ गम-ए-जहां यारों

Bold Shayari in striking contrast with a dark background.

सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहां,
जिंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां

Romantic Shayari over an image of intertwined hands.

आजतक दिया नही तुमने मुझे फरेब
पर ये भी सच है तुम कभी मेरे नही रहे!

Lyrical Shayari set against a picturesque countryside.

कहां चराग जलाएं, कहां गुलाब रखें,
छतें तो मिलती हैं, लेकिन मकां नही मिलता..

दिल के अलफ़ाज़ स्टेटस शायरी 2025

Alfaaz Shayari Image in Hindi

सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहां,
जिंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां

Alfaaz Shayari Image in Hindi

आजतक दिया नही तुमने मुझे फरेब
पर ये भी सच है तुम कभी मेरे नही रहे!

Alfaaz Shayari Image in Hindi

सवाल ये नही की दर्द कितना है,
बात ये है कि परवाह किसे है.!

Alfaaz Shayari Image in Hindi

कुछ इस तरह से तेरे मेरे रिश्ते ने सांस ली,
न मैंने पलट कर देखा न तुमने आवाज दी।

Alfaaz Shayari Image in Hindi

मां फिर से चुप कराओ ना,
तेरा बेटा अब अंदर से रोता है.!

दर्द भरे अलफ़ाज़ Images

Alfaaz Shayari Image in Hindi

कैसे कह देते हैं लोग रात गई बात गई,
यहां जमाने गुजर जाते हैं दिल पर लगी
बात को भुलाने में.!!🍂

Alfaaz Shayari Image in Hindi

जिन्दगी तो सबके पास है
पर हर कोई जिंदा थोड़ी है..!

Alfaaz Shayari Image in Hindi

अंजाम ने दुख दिया,
वरना यादें तो प्यारी हैं..!

Alfaaz Shayari Image in Hindi

बिछड़ के तुझसे किसी दूसरे पर मरना है,
ये तजुर्बा भी इसी जिन्दगी में करना है।

Alfaaz Shayari Image in Hindi

अपने कई हैं,
मगर अपना कोई नहीं.!

Alfaaz Shayari Pics for Facebook

Alfaaz Shayari Image for Facebook

बहुत भीड़ है लोगों के दिलों में,
इसलिए हम अकेले ही रहते हैं.!

Alfaaz Shayari Image for Facebook

इश्क़ का सफर खत्म ही समझिए,
उनकी बातों से अब जुदाई की महक आने लगी है।

Alfaaz Shayari Image for Facebook

खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिंदा हूं मै

Alfaaz Shayari Image for Facebook

मिले तो हजारों लोग थे ज़िंदगी में,
वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।

Alfaaz Shayari Image for Facebook

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर क्योंकि
मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है।

Alfaaz Shayari Image for Facebook

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस कदर बेकदर हुए हैं हम !!

Alfaaz Shayari Image for Facebook

इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब
मुड़कर देखोगे तो मोहब्ब्त मानी जायेगी।

Alfaaz Shayari Image for Facebook

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत नही होती किसी को
अपना दर्द बांटने की.!

Alfaaz Shayari Image for Facebook

दिल अब पहले सा मासूम नही रहा,
पत्थर तो नही बना पर मोम भी नही रहा..

Alfaaz Shayari Image for Facebook

काश तुम कभी सोच पाते,
हम क्या सोचते हैं.!

Alfaaz Shayari Image for Facebook

सबकुछ मिट जायेगा वादों के सिवा,,
तो कुछ लम्हे जो लिए जाएं याद बनने से पहले।

Alfaaz Shayari Image for Facebook

बहुत मजबूत हूं मै ये पूरी दुनिया जानती है,
बहुत कमज़ोर हूं मै ये सिर्फ तुम जानती हो.!

अल्फाज शायरी फोटो

Alfaaz Shayari Status Image

तुम्हारा हाथ छूटने के बाद
बड़े हल्के से पकड़ता हूं अब मैं सबकुछ.!

Alfaaz Shayari Status Image

इश्क़ उसी से खामियाँ बेशुमार हों
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं !!

Alfaaz Shayari Status Image

वो सो जायेंगे किसी और की बाँहों में,
तुम सिर्फ करवटें बदलते !!

Alfaaz Shayari Status Image

जहाँ दूसरों समझाना मुश्किल हो जाये
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है !

Alfaaz Shayari Status Image

जिंदगी के सारे मुकाम पहले हासिल कर लो,
कहीं इश्क़ में उलझ गए तो बर्बाद होना तय है।

Khamoosh Alfaaz Shayari Photos

Khamoosh Alfaaz Shayari

तेरा बदलाअब मै अब दूसरों से लेता हूँ
जो मुझे चाहता है मै उसे छोड़ देता हूँ

Khamoosh Alfaaz Shayari

जीतता हूँ जिन्हें मोहब्बत से
उनको गुस्से में हार जाता हूँ.!

Khamoosh Alfaaz Shayari

इतना भी बेहतर न खोजो
कि बेहतरीन को ही खो दो।

Khamoosh Alfaaz Shayari

पता कैसे मिले उस लापता का
जो गुम रहता हो अपने आप ही में।

Khamoosh Alfaaz Shayari

रंग खुशबु और मौसम बहाना हो गया,
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया।

Aflaaz Shayari Attitude Image

Aflaaz Shayari Attitude Image

अगर मोहब्बत करने के काबिल हो
तो पहले खुद से मोहब्बत करो !

Aflaaz Shayari Attitude Image

जिन्हें नीड नही आती, उन्ही को है मालूम
सुबह होने में कितने ज़माने लगते हैं

Aflaaz Shayari Attitude Image

पकड़ी जब नब्ज मेरी, हकीम यूँ बोला
वो जिन्दा है तुझमे, तू मर चुका है जिसमे।

Aflaaz Shayari Attitude Image

हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम ,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी।

Aflaaz Shayari Attitude Image

मेरे अपने करने लगे हैं बगावत आजकल,
गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे !

Alfaaz Shayari Pictures DP

Alfaaz Shayari DP

मेरे पास ही है मगर ना जाने क्यों
अब वो शख्स गया सा लगता है.!

Alfaaz Shayari DP

देखने वाले ने देखा है मुझे हमेशा अकेला,
पर साथ रहती है तन्हाई, खामोशी मेरे हमेशा।

Alfaaz Shayari DP

घर जल रहा था मेरा, सब तमाशा देख रहे थे,
जिनसे उम्मीद थी मदद की, वो हाथ सेंक रहे थे.!

Alfaaz Shayari DP

कुछ अधूरापन था, जो पूरा हुआ ही नही,
कोई था मेरा, जो मेरा हुआ ही नही.!

Alfaaz Shayari DP

ज़माने को नहीं जिसकी जरुरत
मैं शायद वो जरुरी आदमी हूँ।

Sad Alfaaz Shayari Status in Hindi

Sad Alfaaz Shayari in Hindi

वक़्त यू रेत की तरह फिसलता रहा,
कोई मिलता रहा तो कोई बिछड़ता रहा.!!

Sad Alfaaz Shayari in Hindi

कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
और कुछ मैंने भी वक़्त मांगना छोड़ दिया।

Sad Alfaaz Shayari in Hindi

जरा जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो,
जब चाहा बात की, जब चाहो छोड़ देते हो.!

Sad Alfaaz Shayari in Hindi

मेरी गैर मौजूदगी में तुझे कौन देखेगा,
साथ तो रहेंगे सब मगर तेरा ख्याल कौन रखेगा।

Sad Alfaaz Shayari in Hindi

इश्क़ का ये खेल भी अनूठा है,
के आज हमारी जगह उसके पास कोई और बेठा है।

2 Line Alfaaz Shayari Captions

2 Line Alfaaz Shayari images

कोई चराग जलाता नहीं सलीके से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है।

2 Line Alfaaz Shayari images

अकेले ही तय करने पड़ते हैं कुछ सफर
जिंदगी के हर सफर में हमसफ़र नही होताा

2 Line Alfaaz Shayari images

कुछ अजीब सा चल रहा ये वक़्त का सफर,
एक गहरी ख़ामोशी है बस खुद के अंदर.!

2 Line Alfaaz Shayari images

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नही होती
मोहब्बत वही है जिससे बाद मोहब्बत ना हो.!!

2 Line Alfaaz Shayari images

वो नदी थी वापस मुड़ी नही,
मै समंदर था आगे बढ़ा नही..

2 Line Alfaaz Shayari images

बगैर उसके अब आराम भी नही आता,
वो जिसके लब पर मेरा नाम भी नही आता।

2 Line Alfaaz Shayari images

खो देते हैं, फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं.!

2 Line Alfaaz Shayari images

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।

2 Line Alfaaz Shayari images

तुझे सिर्फ अपना गम दिखता है,
पर अफसोस तुझे कितना कम दिखता है।

2 Line Alfaaz Shayari images

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहां सब गैर हैं तो हंस के गुजर जाएगी..!

2 Line Alfaaz Shayari images

दर्द मोहब्बत का ए दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा… ना दिखेगा… बस महसूस होगा..!

2 Line Alfaaz Shayari images

सहमा सहमा डरा सा रहता है,
ना जाने क्यों जी भरा सा रहता है।

2 Line Alfaaz Shayari images

सफर ए जिंदगी में जब कोई, मुश्किल मकाम आया,
ना गैरों ने तवज्जो दी, ना अपना कोई काम आया…!

2 Line Alfaaz Shayari images

हम पढ़कर किताब सीख लेंगे मोहब्बत सारी,
जरूरी नही सब कुछ आजमा कर देखा जाए।

2 Line Alfaaz Shayari images

झट से बदल दूँ इतनी न हैसियत, न आदत है मेरी
रिश्ते हों या लिबास मै बरसों…. चलाता हूँ….

2 Line Alfaaz Shayari images

यही सोचकर ज्यादा शिकवा नही किया मैंने,
की अपनी जगह हर कोई सही होता है..!

2 Line Alfaaz Shayari images

इतना साफ मत रख अपने दामन को,
लोग अगर गंगा समझ बैठे तो गंदा कर देंगे!

2 Line Alfaaz Shayari images

कहानियां पूरी कैसे हों,
जब किरदार अधूरे हैं.!!

2 Line Alfaaz Shayari images

अपने चेहरे से जो जाहिर है छुपाएं कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक नजर आए कैसे.!

2 Line Alfaaz Shayari images

एक अजीब सी बेचैनी है तेरे बिन,
रह भी लेते हैं.. रहा भी नही जाता।।

2 Line Alfaaz Shayari images

कैदी हैं सब यहां,
कोई ख्वाबों का, कोई ख्वाहिशों का..!!

2 Line Alfaaz Shayari images

घाट का एक खामोश पत्थर हूं मै,
मैंने नदी के हजार नखरे देखें हैं।

2 Line Alfaaz Shayari images

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी.

2 Line Alfaaz Shayari images

जिसका ये ऐलान है कि वो मजे में है
या तो वो फकीर है या फिर नशे में है।

2 Line Alfaaz Shayari images

गुरुर उनका कुछ ऐसे तोड़ दिया हमने
अब उनको देख कर मुस्कुराना छोड़ दिया हमने

2 Line Alfaaz Shayari images

तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम,
माफ़ करना ये जिंदगी
तुझे ही नही जी पा रहे हम

2 Line Alfaaz Shayari images

कहने को शब्द नही लिखने को भाव नही
दर्द तो हो रहा है पर दिखाने को घाव नही

Alfaaz Shayari

Leave a Comment