Sad Shayari in Hindi: Best Sad Shayari Hindi Images, सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari Messages, and SMS With Image For Shayari Lovers, New Sad Shayari Collection
Many individuals nowadays do not grasp the genuine meaning of love, nor are they able to express their thoughts to their beloved. In such a setting, people need a channel through which to express their emotions. Shayari is an excellent way to express yourself.
So, welcome to the vast collection of Hindi Sad Shayari. You can get Hindi sad Shayari with photos on this page.
These may be used to communicate feelings of love. So, friends, read the greatest sad Shayari in Hindi below, such as love breakup sad Shayari, sad Shayari for WhatsApp, broken heart sad Shayari, new sad Shayari photos, Hindi sad SMS, sad status, sad Shayari for FB, sad Shayari for Girlfriend/boyfriend, and so on.
Enjoy and share your favourite sad Shayari with your pals, Gf or Bf. You can also share these sad Shayari on Facebook and WhatsApp.
Hindi Sad Shayari 2023
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने ,
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया।💔🥀
एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।🙂🥀
बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये ;
मैँ मरता ही नहीँ ,
अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये । 🙂🖤🥀
बरबाद कर देती है मोहब्बत,
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क़ हार नही मानता,
और दिल बात नही मानता।😢 😭
आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।
Sad Shayari in Hindi
कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ तुम सी है.🙂🥀
सच कहू तो में आज भी इस सोच में गुम हू !!!!
मै तुम्हे जीत तो सकता था जाने हारा क्यों ?😢 😭
मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं !!
टूट कर चाहा था तुम्हे और
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे😢 😭
आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द 💔भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो,
कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों,
छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो। 😢 💔 😒
हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में……..
Hindi Sad Shayari
उसे प्यार था, मुझे
आज भी है।🙂💔🥀
मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए
अब तो वो भी रुलाने लगे है,
जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख
मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी🥺🥀
“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !! 🙂💔🥀
“दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं ! इसलिए जो भी जाता है
दिल तोड़कर जाता है !!” 💔💯🥀
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”‘🥀💯
Best Sad Shayari
अब हम नही चाहते की कोई
हमे चाहे।💔
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं ! वो अश्क़
जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”💔🥀
कमाल की मोहब्बत थी उसको मुझसे
अचानक ही शुरू हुई और
बिना बताये ही ख़त्म हो गई.🙂💔🥀
आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में,
क्या कमी रह गई थी तेरा होने में ..??? 😔😔😔💔
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
ऐसे हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ !! 😔😔😔
बस यही सोच कर तूझसे मोहब्बत करता हुँ,
मेरा तो कोई नहीं, मगर तेरा तो कोई हो..
वो वक्त की तरह
कभी लौटकर नही आया.❣️🥀
आज मेरी आंखो ने भी कह दिया
ख्वाब वो देख जो पुरे हो..
मुझे यू रोज रोज नही रोया जाता 😔
सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी.. 😊🥀
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..🙂🥀
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा ! 🙏
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!🖤🙂
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने ! 🙂
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !! 💙🥀
Best Sad Shayari SMS
बहुत लड़ा मै तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया.! 💙🥀
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !! 💔🥀
वो पत्थर कहाँ मिलेंगे दोस्तों,
जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते हैं!!🖤
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है,
वजह तू नहीं, तेरी ये “कमी” है!! 🥺🥀
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती हैं
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती हैं।🥺🥀
घायल नहीं था मैं किसी तीर-ओ-कमान से,
वो शब्द बेरहम था जो निकला जुबान से। 🙂🖤🥀
Sad Shayari for Boys
यूं मुझको लगता रहेगा मुझे ज़रूरत है,
तू मुझको खुल के बता दे कि मै जरूरी नही।🙂🥀
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।
टूट कर चाहा था तुम्हे और
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था….
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!
Sad Shayari for Girls
वो जरूरी क्यों है
जिसे ज़रूरत नहीं ! 💔🥀
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं…!🖤💯
सबका दिल रखते -रखते
मेरा ही दिल टूट गया 💔 💔
जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना,
हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये..😢 😭
हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था. 🥀🍂
जब लोगों के दिल भर जाते हैं…..
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं….! 💯🥀
Sad Shayari with Images
आहटो में ढूंढते थे जिसे वो दफ्न मेरी
यादों में है अब 🙂🥀
जब मिलती ही नहीं…
तो मोहब्बत होती क्यूँ है…!!! 😭🥀
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है ना मोहब्बत का सिला 🙂🥀
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती
क्योंकिआँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता।
मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर ….
पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर साँसों को टुटता देखो. 🙂💙🥀
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।
You may also like: