Two Line Shayari (दो लाइन शायरी): This is the most effective approach to describe your inner sentiments with just two lines of writing. Despite their little length, these Shayari contain significant meanings that will strike your heart. Read the greatest selection of 2 line Sher O Shayari in Hindi for the year 2022 right here. You should absolutely post them on your social media accounts, whether it’s on WhatsApp, Facebook, or any other platform.
Best Two Line Shayari
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो..!!
भूल जाऊं मैं तुम्हे, लोग मुझसे ये आसानी से कह देते हैं,
शायद खेल समझते हैं इश्क़ को वो, इसलिए इसे मुंह ज़ुबानी कह देते हैं।
तुम्हे पाकर भी खुश न था, तुम्हे खोने का भी गम है
तेरे जाने के बाद भी, ‘तेरा’ होने का गम है।
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे।
Two Line Shayari
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
बंदगी की और मोहब्बत को खुदा लिखा,
बस यही वजह थी कि वो शख्स मुझसे जुदा मिला।।
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।।
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले।।
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है।।
Awesome Two Line Shayari in Hindi
बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा,
कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं!
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही
अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
दुआ करो की मै उसके लिए दुआ हो जाऊं,
वो एक शख्स जो दिल को दुआ सा लगता है।।
जो चाहती दुनिया है वो मुझ से नही होगा
समझौता कोई ख़्वाब के बदले नही होगा।।
जिस्म खुश, रूह उदास लिए फिरते हो
ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते हो।
2 Line Shayari
मुझे फुर्सत कहां, कि मैं मौसम सुहाना देखूं…
तेरी यादों से निकलूं, तब तो जमाना देखूं..!
चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है।।
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम,
दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम
ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के,
हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के
मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए,
देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए,,
Two Line Shayari in Hindi on Life
हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई,
यकीन मानिए फुरसत ही फुरसत हो गई..!
अब नही होती किसी से भी परेशानी मुझे
कितनी मुश्किल से हुई हासिल ये आसानी मुझे।।
जहर दिल में है जुबां गुड की डली है यारों
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों
खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भी
इन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।।
तड़प कर गुज़र जाती है हर रात आखिर
कोई याद ना करे तो क्या सुबह नही होती
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!!
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था.!
ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं…
इश्क़ में ठुकराए हुए.. अक्सर जीना छोड़ देते हैं..!
के देख के मेरी हालत को जब वो मुस्कुराने लगे,
खूब रोए थे हम जब वो बिछड़ के ऐसे जाने लगे।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी..
बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी।
कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नही देंगे,
साए की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई नही देंगे..!!
2 Line Love Shayari in Hindi
जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है!
मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,
गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है…
मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
तब से मोहब्बत हो गई है खुद से
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो।
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..
तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरूर,
भले पूरा न कर सके लेकिन कोशिश करेंगे जरूर।
Two Line Shayari
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी
फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी।
हम लड़-झगड़कर एक दूसरे से, खुद से नाराज़ रहते हैं
उसको कह दिया मैसेज मत करना कभी, और हम इंतज़ार में रहते हैं।
कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो,
मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो..
मै ना नज़र आऊं और बेचैन हो जाओ तुम
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे।
वो चंद लम्हे जो गुजरे तेरे साथ,
न जाने कितने बरस मेरे काम आयेंगे..
बदले बदले से रहते हैं वो इन दिनों,
वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते।
Two Line Shayari on Lehja
ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई
ना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई !
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गईं,
फिर उसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं।
कल तक था जो प्यार वो आज अनजान बन गया
मोहब्बत का वो इक किस्सा, जो आज सूली चढ़ गया।।
खबर नही लगी ऐसा साथ छोड़ा है उसने,
बड़ी नज़ाकत के साथ ये दिल तोड़ा है उसने।
कभी उसे पढ़ा तो कभी उसे याद किया
ये जिंदगी तू देख कैसे इक प्यार की खातिर खुद को बर्बाद किया..
रंग देखने को तब मिलते हैं बड़े नसीब से,
जब गुजरना पड़ता है किसी के बेहद करीब से।।
यहां सब खामोश हैं कोई आवाज नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज नहीं करता
कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थे
आज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं।
लग गया हूं ख़ुद को ख़ुद से मिलाने में,
गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में
जो लोग दूर जाने के बाद भी सता रहे हैं,
प्यार क्या होता है, असल में ये हमे बता रहे हैं
इस उदास चेहरे को छुपाने की कोशिश करता रहता हूं,
प्यार तुमसे अब भी है ये बताने की कोशिश करता रहता हूं..
शिकायतें बहुत हैं तुमसे पर अब वो बात नही,
मिलना चाहता हूं तुमसे पर अब वो जज़्बात नही।।
दो लाइन शायरी
ये जो सच्चाई है हम खुद को संभाल लेते हैं,
दर्द आते हैं, हम तक हम हस के टाल देते हैं !!
किस्मत के तराज़ू में तौलो तो फ़कीर हैं हम,
दर्द ए दिल में हम से नवाब नही कोई
आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक्त का क्या है गुज़ारता है गुज़र जायेगा..
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में तिरी यादों की चादर तान लेते हैं
होशियारी दिल-ए-नादान बहुत करता है
रंज कम सहता है एलान बहुत करता है।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम,
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है।
Two Line Shayari
इक आदत सी पड़ी है सब ठीक है कहने की,
इक आदत सी पड़ी है सब कुछ ही सहने की।
खाली पन्नो की तरह दिन पलटते जा रहे हैं,
खबर नही की ये “आ रहे हैं” या “जा रहे हैं”..!
मानता ही नहीं ये दिल तुम्हे भूलने को
मै हाथ जोड़ता हूं तो पांव पकड़ लेता है।।
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूं मैं,
गम रहे दम रहे फरियाद रहे या तेरी याद।
तेरी बातें ही सुनाने आए
दोस्त भी दिल ही दुखाने आए।
बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था
ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था।।
दो लाइन हिंदी शायरी
फिर बारिश हो रही है, शायद बादल रोया है,
लगता है जैसे उसने भी मेरी तरह कोई अपना खोया है.!
कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई
कैसे हो से शुरू और ठीक हूं पर खत्म हो गई।
माना की मरने वालों को भुला देते हैं सभी..!
मुझे जिंदा भूलकर तुमने तो कहावत ही बदल दी.!!
बेर-सबब बात बढ़ाने की जरूरत क्या है
हम खफा कब थे मनाने की जरूरत क्या है।
तेरी याद आती है तो दिन में कई बार रो लेते हैं हम,
तेरी तस्वीर को देख कर हर बार तुझे खो लेते हैं हम।
जिंदगी होगी तो कल फिर फिकर होगी तेरी,
अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना..!
Two Line Shayari
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा,
जो उठ रहीं आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा..!
दरख़्त ऐ नीम हूं मेरे नाम से घबराहट तो होगी,
छांव ठंडी ही दूंगा बेशक पत्तों में कड़वाहट तो होगी.
हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं..
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए।
जो गैर थे वो इसी बात पर हमारे हुए
कि हम से दोस्त बहुत से बे-खबर हमारे हुए।
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया।
Short Hindi Shayari
माहौल गरम हो या हो बातों में चिंगारी
मै मसरूफ हूं अपने काम में, मुझे भाती नही ये दुनियादारी।
क्या ही फर्क पड़ा है किसी को तुम्हारे नाराज़ होने से,
वक्त के साथ बदल जाओ, इतना बर्बाद होने से।
जिंदगी संवारने को तो सारी जिंदगी पड़ी है,
अभी बस वो लम्हा संभाल लो.. जहां जिंदगी खड़ी है।
कभी लौट आएं तो पूछना नही देखना उन्हे गौर से
जिन्हें रास्ते में ख़बर हुई कि ये रास्ता कोई और है।
यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।।
कुछ भी बचा ना कहने को हर बात हो गई
आओ कहीं शराब पिए रात हो गई।
Two Line Shayari
आजकल की मोहब्बत के कुछ यूं फसाने हैं,
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने हैं..!!
उन्हें कल हैरानी हुई हमे इस हाल में देख कर,
के भला टूट कर भी कोई इतना मुस्कुराता है क्या।
बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगी
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।
ऐसी गज़ब की ख़ामोशी देखी नही कहीं
दोनो यहीं पर हैं, मगर कोन गया पता नही।
वो भी जिंदा हुआ, मै भी जिंदा हूं,
कत्ल सिर्फ़ इश्क़ का हुआ है..!!
Two Line Shayari in Hindi English
काट कर गैरों की टांगे, खुद लगा लेते हैं लोग,
इस शहर में इस तरह भी कद बढ़ा लेते हैं लोग…
Kaat kar gairon ki taange, khud laga lete hain log,
Is shahar me is tarah bhi kad badha lete hain log…
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा
जो उठ रही आवाज़ें मुझ पर उनको भी सुन रहा।
Kuch toote hain khwab mere kuch ko ab bhi bun raha
Jo uth rahi aawajen mujh par unko bhi sun raha.
गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,
माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं..
Gahrai jakhm kee kisi ko dikhaata nahi hoon,
Maaf to kar deta hoon magar mai bhulata nahi hoon..
तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक्त गुजारा,
कभी जिंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।।
Tum se bichhad ke kuch yun waqt guzaara,
Kabhi zindagi ko tarse kabhi maut ko pukaara…
शाम तक सुबह की नज़रों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पर जीते हैं कि मर जाते हैं..
Shaam tak subah kee nazaron se utar jaate hain,
Itne samjhauton par jeete hain ki mar jaate hain..
Hindi 2 Line Shayari
ज़िंदगी थोड़ी बेहतर होती अगर तुम ज़िंदगी से जाते ही नहीं,
थोड़ी ज़्यादा बेहतर होती अगर तुम ज़िंदगी में आते ही नहीं।
Zindagi thodee behtar hoti agar tum zindagi se jaate hi nahi,
Thodee jyada behtar hoti agar tum zindagi mein aate hi nahi
कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर हैं
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।
Kuch shikaayaten banee rahein to behatar hain
Chaashanee mein doobe rishte vafhaadar nahi hoote.
ज़िंदगी रोज़ कोई ताज़ा सफ़र मांगती है
और थकान शाम को अपना घर मांगती है।
zindagi roz koi taaza safar mangati hai
aur thakaan shaam ko apana ghar mangati hai.
हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गए
इतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए
Har kadam saath chalne wale ham kahin khoo gaye
Itne kareeb the ham aur ab ajnabi ho gaye.
मै लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूं
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं।
Main logon se mulakaaton ke lamhen yaad rakhata hoon
Baaten bhool bhi jaun par lahaze yaad rakhata hoon.
Beautiful 2 Line Shayari
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक है
मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक है।
Titalee se dosti na gulaabon ka shauq hai
meri tarah use bhi kitaabon ka shauq hai.
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।
Wo ek baat jise bolane ko marte the
Wo ek baat hamen bolani nahi aai.
सब कर लेना लम्हें ज़ाया मत करना
गलत जगह पर जज़्बे ज़ाया मत करना।
Sab kar lena lamhen zaaya mat karna
Galat jagah par jazbe zaaya mat karna.
कैसा अज़ीब रिवाज़ दुनिया का हो चला
खुश दिखना खुश होने से ज़रूरी हो गया।
Kaisa azeeb riwaaz duniya ka ho chala
Khush dikhana khush hone se zaroori ho gaya.
गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,
जब भी हम हंसे ये आँखें नम हो गई !!
Gamon ki mujh par kuch esi najar ho gai,
Jab bhi ham hanse ye aankhen nam ho gai..
Deep Meaning Two Line Shayari
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ़।
Saree duniya se mulakaaten ek taraf
Tere sath baithana tujhe dekhana ek taraf.
हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो,
जरा ठहर जाओ बस फिर चले जाना।
Hame pata hai tum kahin aur ke musaafir ho,
Zara thahar jao bas fir chale jana.
मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग
मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।
Meri tanhai dekhenge to hairat hi karenge log
Mohabbat chhod denge ya mohabbat hi karenge log.
औरों का बताया हुआ रस्ता नही चुनते
जो इश्क़ चुना करते हैं, दुनिया नही चुनते।
Auron ka bataya hua rasta nahi chunte
Jo ishq chuna karte hain, duniya nahi chunte.
न रूठने का डर न मनाने की कोशिश
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी।
N ruthane ka dar n manane ki koshish
Dil se utare huye logon se shikaayaten kaisi.
Two Line Sher O Shayari
किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नही,
जो मजा उस एक के इश्क में है वो नशा किसी और में नही..
Kisi ek ki chahat bano har kisi ki tamanna nahi,
Jo maza us ek ke ishq me hai wo nasha kisi aur me nahi.
तू खास है मेरे लिए, आम नही
गहराई बहुत है रिश्ते में, बस कोई नाम नहीं।
Tu khaas hai mere liye, aam nahi
Gahrai bahut hai rishte me, bas koi naam nahi.
तेरी एक झलक के लिए तरस जाता हूं,
खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं!
Teri ek jhalak ke liye taras jata hoon,
Khush kismat hain wo log jo tujhe roz dekhte hain.
मेरा सबसे प्यारा एहसास हो तुम,
दूर हो लेकिन मेरे दिल के पास हो तुम।
Mera sabse pyaara ehsaas ho tum,
Door ho lekin mere dil ke paas ho tum.
जब हम नज़र ना आएं तो मत घबराना तुम,
कुछ दिन आसूं बहाकर किसी और के हो जाना तुम।
Jab ham najar na aayen to mat ghabrana tum,
Kuch din aansun bahakar kisi aur ke ho jana tum.
Two Line Shayari on Evening
कैसे करूं मैं साबित तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमें आती नहीं।
Kaise karun mai sabit tum yaad bahut aate ho,
Ehsaas tum samjhte nahi adayen hamen aati nahi.
एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..!
दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई..!
Ek tarasi hui nigaahen ishaare me kah gai..
Dil le gaye ho tum bas jaan rah gai..!
मुझको पढ़ना हो तो, मेरी शायरी पढ़ लेना,
बेशक लफ्ज़ बेमिसाल ना सही, पर जज़्बात लाजवाब होंगे !!
Mujhko padhna ho to, meri shayari padh lena,
Beshaq lafz bemisaal na sahi, par zazbat lajwab honge !!
क्या फ़र्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।
Kya fark padta hai asal me ham kaise hain,
Jisne jaisi soch bana li uske liye ham waise hain.
कौन है जिसमे कमी नहीं होती,
आसमान के पास भी तो जमीं नही होती..
Kaun hai jisme kami nahi hoti,
Aasman ke paas bhi to jamin nahi hoti.
2 Line Shayari on Life
भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना।
Bhar jayenge jakhm mere bhi tum jamane se jikr mat karna,
Main theek hoon tum dubara kabhi meri fikr mat karna.
समझ रहे हैं मगर बोलने का यारा नही
जो हम से मिल के बिछड़ जाए वो हमारा नही
Samjh rahe hain magar bolane ka yaara nahi
Jo ham se mil ke bichhad jaaye wo hamara nahi.
मै तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना,
ये जो दुनिया है समझदार किए जाती है।
Mai to chahata hoon hamesha masoom bane rahna,
Ye jo duniya hai samajhdar kiye jati hai.
हवा चुरा ले गई मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।
Hava chura le gai meri shayari ki kitaab,
Dekho aasma padh ke ro raha hai behisaab aaj.
कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,
और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।
Koi kahata hai murat me, koi kahata hai aasman me rahata hai,
Aur mujh jahil ko lagta tha, khuda har insaan me rahta hai.
ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,
ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है।
Zaruri to nahi ki shayari sirf aashiq hi Karen,
Zindagi bhi kuch zakhm bemisaal de jati hai.
You may also like: