Dosti Status in Hindi aka Best Friendship Status, Quotes, Shayari in Hindi, and Beautiful Friendship Status Images can be found here. You will undoubtedly enjoy this post. So begin reading right away to strengthen your friendship bond. Take advantage of our top-notch content.
सभी को नमस्कार, और हमारी दोस्ती यारी स्टेटस की आज की पोस्ट में आपका स्वागत है। आज, हमने 2024 के लिए बेस्ट फ्रेंडशिप स्टेटस अपडेट की एक सूची तैयार की है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ-साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी साझा कर सकते हैं।
- 1 Best Dosti Status
- 2 Top Dosti Vibe in Hindi
- 3 School Friends Dosti Quotes
- 4 True Friendship Dosti Status in Hindi
- 5 Beautiful Dosti Messages Images
- 6 Sachi Dosti Captions in Hindi
- 7 Emotional Dosti Messages in Hindi
- 8 Friendship Quotes in Hindi
- 9 Dosti Captions in Hindi
- 10 Best Friends Forever Dosti Expressions
Best Dosti Status
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त.!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना…
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।💕
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं
दोस्त नही..
I Miss you ❤️
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते।
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।
छू ना सकूं आसमान,
तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं,
बस इतनी सी तमन्ना है।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
कितने भी नए
दोस्त आ जाए पर तेरी
जगह कोई और नहीं ले
सकता।❤️
My Dear Best Friend
जब यार मुस्कुराते हैं
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही
यारों से सजती है।
भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
Top Dosti Vibe in Hindi
तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.!!
मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,
ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।
दोस्ती… तेरी मेरी दोस्ती इतनी
ख़ास हो की दुनिया कहे
ऐसा दोस्त मेरे पास हो.💕🌹
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
मुझे नहीं पता कि
मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है
वे बहुत बेहतरीन हैं।
👌🏻👏😊💞
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं..
School Friends Dosti Quotes
हजारों दोस्त आए और
हजारों दोस्त गए लेकिन.!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते हैं…
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं रब का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
दोस्तों के साथ
जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के
बाद भी रह लेंगे।
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
True Friendship Dosti Status in Hindi
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
मिली तो जिंदगी
हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों
ने भरे हैं..!!
हाथ थामा है तो भरोसा भी
रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा…
ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था।
मोहब्बत को धोखा
दोस्ती को प्यार मानता हूं…
जो भी भाई बोल दे,
उसे जिगरी यार मानता हूं.!
दोस्त अपना प्यार
मुसीबत के समय दिखाते हैं
ना कि खुशी के समय
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है
इसलिए आज भी साथ खड़ी है.!
रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी
वही पुराना है।
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी..
Beautiful Dosti Messages Images
प्यार से बड़ा
होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नही होते ।
🌹😘💯
कोई दोस्त कभी पुराना नही होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नही होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता!!
कहते हैं❤️ दोस्त बनाना जिंदगी है
दोस्ती निभाना जिंदगी है
कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,
मगर एक पल के लिए ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है।💞
दिन हुआ तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
मंजिल तुम पाओ
रास्ता हम बनाएंगे
खुश तुम रहो
खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस “दोस्त”
बने रहो दोस्ती हम
निभाएंगे।
🤝❤️😊🌹
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती।😊
बेशक थोड़ा “इंतजार” मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
Sachi Dosti Captions in Hindi
वो पल बहुत खास हुआ करते हैं
जब हम सब दोस्त एक
साथ हुआ करते हैं।
जब तुम मिलो हमसे तो
गले से जरूर लगाना मेरे यार
थोड़ा सा ही सही लेकिन हक
जरूर जताना हमारी इस प्यारी
सी दोस्ती पर।
बात करने का मज़ा तो दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना नही पड़ता..😍
ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना,
मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को
सलामत रखना।
जिस दिन आप हमे
भूल जायेंगे !
उस दिन आपके सारे दांत
तोड़ दिए जायेंगे!🙈😝
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ है ।
हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते,
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते…
प्यार का तो पता नही पर
खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है जो
मोहब्बत को भी मात दे दे।
❤️❤️
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो
परेशान कौन करेगा।
Emotional Dosti Messages in Hindi
हर कोई मेरा दोस्त नही
और मेरे दोस्त जैसा
कोई दोस्त नही।
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।
एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब..
वरना पता तो हमे भी है कि
मरना अकेले ही है..❤️
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
खुदा अगर Dosti का
रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤️प्यारे
हो सकते हैं।
दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ जो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें दोस्त बना देता है।😊
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी को मत देना।
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
कोई चांद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है, कोई खुशी का इशारा है,
कोई दिल का सहारा है, जो दोस्त
दूर रहकर भी हमारा है वो नाम
सिर्फ तुम्हारा है।
Friendship Quotes in Hindi
दोस्त तो बहुत हैं जिंदगी में,
लेकिन….
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है 😘
I love you my dear best friend
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
वैसे तो कोई बुरी आदत
नही है मेरी
बस एक तुम्हें याद करने की
लत लग गई है।
My Dear Bestfriend
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।
लोग कहते हैं की जमीं पर किसी को
खुदा नही मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा
नही मिलता !!
😘😘😘
दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है…
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं।
मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।
Dosti Captions in Hindi
मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो।
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है…
वो जमीन पर नही बल्कि
दिलों में उगता है…❤️
फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों
की मस्ती में !!
😊❤️💯
“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,
उम्र नही जो ढल जाए,
सफर नही जो कट जाए,
ये वो एहसास है जिसके लिए जिया
जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए।
आज आंखें बंद की और
बीते लम्हों को याद किया,
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से
दोस्तों के साथ जिया..
ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !!
Best Friends Forever Dosti Expressions
हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!
दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो…!
एक भाई है मेरा,
जिससे मुझे प्यार है।
वो कोई और नहीं,
मेरा अनमोल यार है।।
ना जिस्म को पाने की ख्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथो साथ
दोस्त हमारी जान है और
जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है।
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा।
इससे अच्छी दोस्ती
और क्या हो सकती है,
कि हम कभी मिले नही
मगर दोस्ती है..💞
देना हो साथ तो
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों को साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं।
हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!
ना जाने कौनसी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ़्ज़ों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
You may also like: