Top 50 Love Shayari
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।
हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंग
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया
जाता है, महसूस किया जाता है।
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर..
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता.
❤️❤️🌹🌹🌹
लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
😊❤️💯🌹💞
कितनी मोहब्ब्त है तुमसे
ये कहना नही आता🤗
बस इतना जानते है कि तुम्हारे
बिना अब जिया नही जाता।
❤️🙈🌹🌹💯
रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम
कहते हैं तू चाहत है मेरी..❤️
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
अपनी बाहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
😘😘❤️❤️🌹🌹🌹
Love Shayari in Hindi
लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..
❤️❤️❤️❤️💯
अजनबी बनकर आए थे वो
जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे
देखते ही देखते मेरी जान बन गए।
ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।
प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
❤️❤️🌹🌹💯
जिंदगी की राह में मिले होंगे
हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे
वो मुलाकात हूं मै !!
😊💞💞❤️❤️
तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना
मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे
तुम नही तो तुम्हारी यादें ही सही
अपना हमसफर बना लेंगे।
इन सांसों को तेरी ज़रुरत का एहसास है,
इन लवों को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।
तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मिट जाने की।
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए,
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम।
Lovely Shayari in Hindi
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क़ का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।
कुछ प्रेम ऐसा भी होता है
हाथ में हाथ नही होते
पर आत्म से आत्म बंधी होती है।
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!
न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..!!
शायरी लव रोमांटिक
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं,
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…
कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…
मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️
न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी… 🌹
हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
तेरी चाहत के बिना
इबादत अधूरी है मेरी
तुम जिंदगी हो मेरी
तुम बिन जिंदगी अधूरी है मेरी।
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
4 Line Love Shayari
तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरूरत नही
तेरे सिवा हमे किसी और की चाहत नही,
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं…!
दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनके समा गए हो मुझमें तुम
रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।
मेरी यादों में तुम हो, या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
फ़ना होने की इजाज़त ली नही जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछकर की नही जाती
किन अल्फाजों में कहूं की मुझे तुम्हारी आदत हो गई है!
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है!!
अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो।
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आंखों में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहां जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है।
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
हम चाहे जहां भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तन्हा उन तमाम रातों में हैं,
यहां वहां मुड़कर न ढूंढों हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आंखों में हैं।
हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।