Love Shayari

Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

Love Shayari with Emoji

Love Shayari with Emoji

मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं।
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ..!!😍🌹

तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए,
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाए
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह,
कि दर्द हमे हो और एहसास तुम्हे हो जाए।
❤️❤️❤️💯🌹🌹

निगाहें आपकी पहचान है हमारी
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

रहते हो दूर एक पल के लिए,
दिल के करीब हो हर पल के लिए,
कैसे भुलाएं आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
😊❤️❤️❤️🌹🌹

बीते पल वापस ला नहीं सकते
सूखे फूल वापस खिला नही सकते
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते।।
😊❤️❤️🌹🌹

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है ये दिल जिसके लिए
वही मेरी जान हो तुम।
💓💓💓🌹🌹

क्यूं इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता
क्यों इतना प्यार दिया तुमने,
की तुम बिन मुझसे जिया नही जाता..!
❤️❤️💞💞🌹🌹

एक तुझपर ही तो जान से ज्यादा
भरोसा है,,,
नही तो दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसे देता है..।।
❤️❤️💞🌹🌹

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
❤️❤️🌹🌹💯

दिल के कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल आपकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे जिसे हम याद करते हैं,
क्या उसे भी हमारी याद आती है..
💞💞💞🌹🌹🌹

True Love Shayari

True Love Shayari

जिनका इश्क सच्चा हो
वो कब फरियाद करते हैं,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
दिल से याद करते हैं।

कभी सुबह याद आते हो
कभी शाम को याद आते हो
कभी कभी इतना याद आते हो
की आइना हम देखते हैं और नजर आप आते हो…

फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं,
साथ तेरे दिन रात हूं मैं,
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम
आखिरी साँस तलक तेरे साथ हूं मैं।

कैसे समझाऊं तुम्हे
खुद ही समझ जाओ ना
बहुत याद आती है तुम्हारी
आके गले लग जाओ ना

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैने

खुदा से जब पूछा कीमत क्या है प्यार की,
खुदा हंस कर बोला;
आंसू भरी निगाहें और एक उम्र इंतजार की!!

वादा है तुझसे, कभी रुलाएंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नही,
छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नही!!

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है!!

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..❣️

माना लिखा नही खुदा ने तुझे तकदीर में मेरी,
फिर भी बहला लेते हैं देखकर तस्वीर तुम्हारी…

Ishq Mohabbabt Ki Love Shayari

Ishq Mohabbabt Ki Love Shayari

मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है,
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है..!!

ना जिंदगी का और
ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।

तेरे इश्क ने हमें गुमनाम कर दिया,
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी चाहा ही नही
कि हमें भी मोहब्ब्त हो,
लेकिन आपकी तिरछी नजरों ने हमे नीलाम कर दिया।।

तुम ही से तो जुडी हैं अब हर खुशिया मेरी जानेमन
तुम्हारी छुहन से मेरा हर लम्हा अब महकने लगा
पता ना चला कब कौन सी डोर तेरी ओर खिंच लायी
तेरा साथ पाकर मेरा हर लम्हा खूबसूरत बनने लगा

तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।

तुमको जान से भी प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून और आंख का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी,
हमने तो तुम्हे जिंदगी का सहारा बना लिया.!

दूर रहकर करीब रहना नजाकत है मेरी,
याद बनकर आँखों में बसना शरारत है मेरी,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
क्योंकि अहसास बनकर दिल में रहना आदत है मेरी…

खुसबू की तरह मेरी हर सांस में
प्यार अपना बसाने का वादा करो
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको,
कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको…

तुम नही जानते मेरे लिए तुम क्या हो
बस ये जान लो जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो।

हिंदी लव शायरी

Ishq Mohabbabt Ki Love Shayari

मत सुनो मेरे दिल की धड़कन
वरना तुम भी बीमार हो जाओगे
अगर बिता लिया मेरे साथ दो मिनट
तो तुम भी इश्क़ के गुलाम हो जाओगे।

लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो,
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते हो..!

किन अल्फाजों में कहूं
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से!!

मुस्कुराते रहना यार तुम हर लम्हे में,
क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नही लगती.!

मत पूछो कैसे गुजरता है,
हर पल तेरे बिना…
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना…!!

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
❤️❤️🌹🌹💯

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इन्कार के बाद भी इंतजार हो है।
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।

दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।

अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
😊❤️❤️🌹🌹💯

Best Love Shayari Status

Best Love Shayari Status

तुम्हें हज़ार बार देख के भी मन नहीं भरता,
हर बार यही लगता है बस एक बार और.!

“अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आ जाना कि..
इस दिल को पता ही ना चले की
धड़कन आपकी है या मेरी..”

जिंदगी के सफर में मेरी हर
वक्त की फरमाइश हो तुम
मेरी पहली और आखरी ख्वाहिश हो तुम

जिस दिल में रहते हो वो दिल कभी
तोड़ मत देना… बहुत यकीन है तुम
पर… कभी अकेला छोड़ मत देना..!

सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है!
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है!!
कैसे बयां करें हाल-ए-दिल
जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है।

मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है।
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं..!

हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते हैं
खुश किस्मत हैं वह लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं..!

बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे
अब खोना नही चाहते।
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
अब किसी और के होना नही चाहते।।

किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी.

नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!!

Leave a Comment