Pati Patni Jokes in Hindi: The Ultimate Collection of Husband-Wife Jokes, Chutkule, and Funny Messages and SMS in Hindi on WhatsApp. 2023 of the finest Hindi jokes on husband-wife relationships.
यदि आप इंटरनेट पर पति-पत्नी के बारे में हास्य चुटकुले ढूंढ रहे थे, तो आप सही जगह पर आए हैं। तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं। हमने बेहतरीन पति पत्नी चुटकुलों का एक विशाल चयन संकलित किया है, और आप उन्हें पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद, आप महसूस करेंगे कि वैवाहिक जीवन प्यारा और अशांत दोनों है।
- 1 Funny Pati Patni Jokes in Hindi
- 2 Funny Hindi Jokes
- 3 पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
- 4 Hindi Jokes
- 5 पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले
- 6 मजेदार चुटकुले पति पत्नी के
- 7 Husband Wife Jokes in Hindi
- 8 Husband Wife Jokes in Hindi for WhatsApp
- 9 New Husband Wife Jokes in Hindi 2022
- 10 Funny Husband Wife Jokes in Hindi
Funny Pati Patni Jokes in Hindi
पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी – गिर गई थी लग गई….
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी ?पत्नी : तकिये पर गिर गई थी
और आँख लग गई थी।
😝😝😂😂😂😂😂
शक्की पत्नी का शक Jokes
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी:- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!! “
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣🤣
सात जन्मो का साथ – Funny Jokes
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी – “बिलकुल !
पति – “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!
😝😂😂🤣🤣🤣
शुक्रवार को दिखी पत्नी – Jokes
पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पतिः (खुशी से) अच्छा लगेगा।
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी
ना दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा
कम हुआ तब -थोड़ी दिखाई
देना शुरू हुई।
😝😝😝😂😂🤣🤣🤣🤣
पत्नी की फेक id – Jokes
पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पतिः आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
.
पन्नी: रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
लंबी लंबी छोड़नेवाला पति – Jokes
पति – “तुम बहुत हसीन हो …
“पत्नी – “छोड़ो ना.
“पति – “तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है …
“पत्नी – “छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
“पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
“पत्नी – “हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी
छोडू???”
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
Funny Hindi Jokes
शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।पति : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?
😝😝😝😂😂😂😂
पति का घर कुरुक्षेत्र – Jokes
पत्नी अपने पति के साथ
मायके जाते हुए।
पत्नी: देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ।
पति : क्यों ?
पत्नी : अरे वो मेरे पापा का घर है।
पति : अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है।
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है जो रोज बिना बात के
महाभारत करती है।
😝😝😂😂😂😂😂
बड़े शौक – Jokes
पत्नी :-आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की..?
.
पति:- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का
🤕😐😐😂😂
नवविवाहित जोड़े का झगड़ा – Jokes
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की
दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास
लेंगे !
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस
भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो
कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए
ना..!!!
पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी
है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा
कैसे ???”
😐😝😜😂😂🤣🤣
शादी की 10वीं सहगिराह – Husband Wife Jokes In Hindi
शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक
थोड़ी रहा हूं…
😜😜😂😂😂🤣🤣🤣
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी
😂😂😂🤣🤣🤣🤣
गुस्सा निकालने का नया तरीका – Jokes
पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं,
तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती
हो?
पत्नी- टॉयलेट🚽 साफ करके.
पति (जोर से हंसते हुए)- हा हा हा…
बेवकूफ औरत, वो कैसे?
पत्नी- मैं टॉयलेट आपके टूथब्रश से
साफ करती हूं ,
अब करो हा हा हा…
😂😂😂😂😂🤣🤣🤣
हनुमान चालीसा – Funny Husband Wife jokes
पत्नी :- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनो
में आती हूँ???
पति :-बिलकुल नही।
पत्नी :- क्यों ?
पति :- में हनुमान चालीसा पठकर
सोता हूं।
😂😂😂😂😂
भोला पति बेवकूफ – Jokes
पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है।
.
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की है.
😐😐😂😂😂😂
शांति के साथ सोना – Husband Wife Jokes In Hindi
एक बार पप्पू की तबीयत
बहुत खराब हो गयी..
पप्पू बोला कामवाली
शांति की बुलाओ।
पत्नी- क्यो?
पप्पू , बोला डॉक्टर ने
बोला दवा खाकर
शांति के साथ सो जाओ
😜😝😂😂😂😂
होशियार पत्नी – Hindi Jokes
पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…
पति: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!!
😜😜😜😂😂
नारी शक्ति जिंदाबाद👉😂
Hindi Jokes
पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा : सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति : हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए
😝😝😝🤣🤣🤣🤣
शराबी पति – जोक्स इन हिंदी
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी
वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर
कुछ नही कहूँगी।
“पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे
😜😝😂😂😂🤣🤣
संस्कारी पत्नी – Funny jokes
पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी
जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं
डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”
😐😐😂😂😂🤣🤣🤣
पति पत्नी की लड़ाई की वजह – चुटकुला
बहुत सारी खोजों के बाद,
अब पता चला है कि
पति पत्नी
की लडाई की मुख्य वजह है
“पंडित”…
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था…
😂😂😂😂😂😂😂
पति परमेश्वर का अंदाज़ा – Jokes
पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!
😝😝😂😂😂🤣🤣
सात फेरे लेते वक़्त वचन – Jokes
पति – शादी के समय सात
फेरे लेते वक्त तुमने वचन
दिया था और स्वीकार
किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी
सब बात मानोगी.🙁
पत्नी – तो क्या इतने लोगो
के सामने तुमसे बहस
करती.
😜😝😝😂😂😂😂
पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले
पत्नी : आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!
😝😝😝🤣🤣🤣🤣
पति मोटा हो गया – जोक्स
पत्नी – आप मोटे हो गए
बहुत हो गए हो।
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो
गई हो।
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।
😝😝😂😂😂😂😂🤣
लालची पत्नी – Funny jokes
पति: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए
पत्नी: पैसे।
पति: पैसों को साइड में रख दो
और फिर बताओ जीवन में तुम्हें
क्या चाहिए?
पत्नी: साइड में रखे हुए
पैसे…….
🤑🤑😝😝🤣🤣🤣🤣
पत्नी चिल्लाकर बोली – चुटकुला
पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने?
रुक क्यों गये?
क्या परसों,
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा
था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती..!!
😜😜😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
फेसबुक पर लोगों ने – Husband Wife Jokes In Hindi
पति – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी – क्यों?
पति – थू कितनी गन्दी सब्जी
बनाई है।
पत्नी – चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर
9 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया
“वाओ यम्मी”
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं
आता।
😝😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
काम का शराबी पति – Pati Patni Jokes
पत्नी- जब तुम शराब पीकर
आते हो तो बहुत काम आते
हो…
पति- वो कैसे?
पत्नी- कल जब तुम नशे में
आए तो तुमने घर के सारे
बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी
दबाए…
😁😁😁😂😂😂🤣🤣
मजेदार चुटकुले पति पत्नी के
पति – दिन भर सोती रहती हो।
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं।
पति – चाय बना दो जल्दी से।
पत्नी – खुद बना लो ना!
पति – मेरे सर में तेज दर्द है।
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति – ठीक है इधर आओ,
तुम मेरा सर दबा दो,
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ।
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
तंदुरुस्त पति – Jokes
पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे
थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ
बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई….
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल
पति : नही मुझे बुखार नही है।
पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पति : नही मुझे गैस भी नही है।
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पति : नही मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना
बंद हो जाएगा.
पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ
नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो।
😝😝😝😝🤣🤣🤣🤣
wife की ड्राइविंग – Funny jokes
Wife – चलो ना आज कहीं
घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
.
Husband – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में…
😝😝😝😂😂😂
चुनाव ख़त्म प्रचार ख़त्म – चुटकुला
पन्नी :- शादी से पहले तो बड़े
लव यू लव यू बोलते थे अब
क्या हुआ.?
पति :- चुनाव खत्म प्रचार खत्म
😝😝😝😂😂😂😂
दाल नहीं गलने दूंगी – Jokes
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12
सीटियां बज चुकने पर – 🙄
पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।”
बीवी ने कहा, “जल जाने दो;
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”
😝😝😂😂😂😂😂😂
नर्क जा रहा – Pati Patni Jokes
पति :’ दुबई जा रहा हूँ।
पत्नी :’ मैं भी आती हूं. मुझे ज्वूलरी लेनी है।
पति :’सिंगापुर जा रहा हूँ।
पत्नी:’ मैं भी आती हूं. मुझे कोस्मेटिक्स
लेनी है।
पति :’ लंदन जा रहा हूँ।
पत्नी : ‘ मैं भी आती हूं. मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति (चिढ़कर):’नर्क जा रहा हूँ।
पत्नी :’ भगवान का दिया सब कुछ है
बस अपना ख़्याल रखना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Husband Wife Jokes in Hindi
पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप”
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ
“दुबई” नहीं गया हूँ।।।
😝😝😝😂😂😂😂
पति पत्नी का झगड़ा – जोक्स हिंदी
पति और पत्नी का जोरदार
झगड़ा होता है,
..
पति गुस्से से – तेरे
जैसी 50 मिलेंगी…!!
…
पत्नी हंसके – अभी भी मेरी
जैसी ही चाहिए….!!
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣
तलाक लेने – Funny jokes
पत्नी पति से: उठो जी , नास्ता
बनाने जाओ।
पति उठा और सीधा बाहर जाने
लगा।
पत्नी : कहाँ जा रहे हो ?
पति : वकील के पास तुमसे
तलाक लेने|
थोड़ी देर बाद पति वापस घर
आया और सब्जी काटने लगा.
पत्नी : क्या हुआ ?
पति : कुछ नही वकील साहब
बरतन साफ कर रहें थें!
😝😝😂😂😂😂😂😂
फेसबुक पर नाश्ता – चुटकुला
पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक
खोल कर बैठ गए, उनकी एक महिला
मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड
करके लिखा – आओ, सब नाश्ता
करें।
पति ने खुश होकर कॉमेंट किया –
बहुत बढ़िया नाश्ता था। मजा आ गया
यह कॉमेंट उनकी पत्नी ने देख लिया ..
फिर क्या, पति महाशय को नाश्ता
नहीं दिया।और चार घंटे बाद पत्नी ने
पति से पूछा – खाना बनाऊँ, या
आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पप्पी तो लेल्लो पप्पी तो – Husband Wife Jokes
सुबह सुबह आवाज आई
पप्पी तो लेल्लो पप्पी तो.
पप्पी तो लेल्लो
पप्पी तो।
पति ने बाहर जाकर देखा तो
राजस्थानी छोरी
पपीता बेच रही थी .
बीबी –हो गयी तस्सली,
मै रोकती तो मुह फूला लेते
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
चुड़ैल पत्नी – Hindi Jokes
बीवी ने नई सिम खरीदी
और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
बीवी : हैलो डार्लिंग..
.
पति (धीरे से बोलते हुए) :
तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है।😝
पति का इलाज़ लीलावती
अस्पताल में चल रहा है।
😂😂🤣🤣🤣😝😝
Husband Wife Jokes in Hindi for WhatsApp
पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली:
मुडन करवा लेते
ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो
😝😝😝😂😂😂
बहरा करने वाली हूँ – पति पत्नी जोक्स
पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था।
पत्नी: तुम्हें मेरी आवाज़ से बहुत
परेशानी हैं न, बस आज के बाद तुम
मेरी आवाज़ नहीं सुनोगे।
पतिः क्यों, क्या तुम गूंगी होने वाली
हो?
पत्नी: नहीं, मैं तुम्हें बहरा करने वाली हूं।
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣
मम्मी सो गई – Funny jokes
पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को
व्हाट्सएप किया: अगर मुन्ना सो
गया हो तो मैं आ जाऊँ?
.
उधर से मैसेज आया: मम्मी सो
गई है और मैं उनके मोबाइल पर
गेम खेल रहा हूँ…!!
😝😝😝😝🤣🤣🤣
नौकरानी और जानवर – चुटकुला
पत्नी- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो,
पति- क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो
जाता है,
पत्नी(गुस्से से): तुम्हे पता है किं में तुम्हे “जान
क्यों बोलती हूं?
पति: नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी: “जानवर लम्बा शब्द हो जाता
है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूं।
😝😝😝😝😂😂😂😂😂
मुमताज की याद में ताजमहल – Jokes
बीवी ने पुछा…..
मुमताज के गुजरने के बाद
उसकी याद में शाहजहा ने –
ताज महल बनवाया था…
मेरी याद में आप क्या बनवाओगे…??
पति ने भी प्यार से केह दीया
पूड़ी-सब्ज़ी
😝😝😂🤣🤣🤣🤣
पत्नी के रिश्तेदार – Jokes
पत्नी चिल्ला कर बोली- आज
शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे
हैं।
पति- मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ
रही हैं।
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा…
😁😁😂😂😂😂🤣🤣🤣
New Husband Wife Jokes in Hindi 2022
पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो
रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए
कॉल लगाओ..
…
पत्नी- हाँ, लगाती हूँ, अपने
मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
पति- रहने दो, अब थोडा ठीक
लग रहा है, शाम को दिखा देंगे।।।
😝😝😂😂😂😂😂
केले लेकर पति गया ससुराल – पति पत्नी जोक्स
एक आदमी जब ससुराल से बीवी लेकर चलने
लगा तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये
दिए!!
लेकिन घर पहुँचते ही उसने पत्नी से कहा तेरी
माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी मैं 150 रूपये के केले
लेकर गया था
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ।
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़कर बैठ
गयी…
और बोली तू मुझे लेने गया था या,.., वहाँ
केले बेचने गया था!!
😝😝😂😂😂😂🤣🤣🤣
घुटनो पर चलकर आई थी – Funny jokes
दोस्त- बीवी से झगड़ा बन्द हुआ क्या?
पति- घुटनों पर चलकर आई थी मेरे
पास, घुटनों पे.
दोस्त- क्या बात कर रहा है?
पति- और नहीं तो क्या?
पति- बोली पलंग के नीचे से बाहर आ
जाओ, अब नहीं मारूंगी।
😝😝😝😂😂😂😂😂😂
भ.जा.कि.गे – पति पत्नी चुटकुला
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने
का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया
और
बीच बीच में लिखने लगी भ.जा.कि.गे .
800भ.जा.कि.गे 2000भ.जा.कि.गे
500भ.जा.कि.गे.
पति ने पूछा ये भ.जा.कि.गे की
क्या है ?
पत्नी : भगवान जाने किधर गए
😝😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
हिपनोटाइज का अर्थ – Jokes
पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में
कर के अपनी मजी के काम करवाना।
पति- चल झूठी, उसे तो शादी
कहते हैं।
😝😝😝🤣🤣🤣🤣
पति की चोट पर दवाई – Pati Patni Jokes
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस
कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी
आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मै आपकी चोट
पे Iodex लगा दूंगी।
पति- पर मुझे चोट कहां लगी है।
पत्नी- अभी हम घर भी कहां
पहुंचे हैं.?
😝😝😂😂😂😂😂
Funny Husband Wife Jokes in Hindi
एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ
ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज
खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि
तभी एक निवाला
उसके गले मे अटक गया।
वह खांसते-खांसते मर गया।
पत्नी रोते-रोते बोली,,
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं
मांग सके
वॉटर_वॉटर कहते हुए ही मर गए।।
😝😝😂😂😂😂😂😂😂
पति ही हत्या – Jokes
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के
अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात
थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…
😝😝😝😝🤣🤣🤣🤣
पति Lockdown me hai – चुटकुला
पति नहाने गया था..
पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम “कोरोना”
लिखा था।
उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का फोन
बजने लगा.
अब लाख समझाने पर भी पति बाथरूम
से बाहर नहीं आ रहा…
बोल रहा है कि मैं “लाकडाउन” में हूँ
😂😂😂😂😂😂😂😂
चालाक बीवी – Husband Wife Jokes In Hindi
बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की
गले में नवलखा हार भी बना दो
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने
ऐसा क्यों किया।।
बीवी बोली कभी मै मर गयी तो ये दूसरी
शादी कर लेंगे
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और
मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा .
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी
और जिंदगी के बाद भी
😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
सोना जरुरी है – Pati Patni Jokes
एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने
डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान
हो… शायद सवेरा भी नहीं देख
पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी
पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी
रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी
जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए
लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने
पूछा: तुम सो रही हो…???
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!
😜😜😝😝😂😂😂🤣🤣
पति का शेर – Jokes
पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से): आगे?
पतिः बाकी बचा पत्थर उसने
तेरी अक्ल पे रख दिया।
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣
You may also like: