Shayari is a wonderful way to communicate your inner sentiments. So, today, we present you a lovely selection of Dukh Shayari in Hindi. You may download all-time popular Sad Shayari Images in High Quality from this page and share them on your social networking accounts, such as Facebook, Instagram, or WhatsApp.
सैड शायरी: इस खंड में, आपको हिंदी में अविश्वसनीय रूप से दुखद शयरी मिलेगी जो प्यार, जुनून, रोमांस और जीवन से जुड़ी है।
Latest Sad Shayari
मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..
जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए!
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!!
कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
कुछ गम…कुछ ठोकरें…
कुछ चीखें उधार देती है…
कभी कभी जिंदगी…
मौत आने से पहले ही मार देती है…
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”
बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं।
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।
वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी..!
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान..!!
“गम” ये लफ्ज़ कहने में तो कम लगता है
लेकिन दोस्तों सहने में बड़ा दम लगता है।
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
ना जाने कोनसी शिकायतों का
हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना
गुनहगार हो गए,
कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे,
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।
ना जिंदगी मिली ना वफा मिली,
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली.!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं
कभी रुला देती हैं।
हँसते बहुत हैं, मुस्कुराते कम हैं,
रोते नही बस आँखें नम हैं,
सवाल सी जिंदगी है, जवाब कोई नही,
शोर तो बहुत है, पर उसकी आवाज कोई नही..!
दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।
Latest Sad Shayari
मेरी तलाश का है जुर्म
या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब आया
वही बेवफा निकला।
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।
उसने दोस्ती चाही
मुझे प्यार हो गया,
मै अपने ही कत्ल का
गुनहगार हो गया।💔
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से!
शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
उसके दर पर दम तोड़ गईं
तमाम ख्वाहिशें मेरी,
मगर वो पूछ रहा है
तेरे रोने की वजह मै तो नही।।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!
हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे…
जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..
शौक ही नही रहा की खुद को साबित करूं,
अब तो आप जो समझो वही हूं..!
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है।
उम्र कम थी और
इश्क बेहिसाब हो गया,
उम्र बढ़ती गई और ये
रोग लाइलाज हो गया।।
कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर!
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर!
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।
जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया!!
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
ना शिकवा है गैरों से, मगर
उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।
ये जिंदगी आजकल मुझसे
नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत
खराब ही रहती है.!!
किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम।
ना रास्तों ने साथ दिया…
ना मंज़िल ने इंतजार किया…
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर…
मेरे साथ तो…
उम्मीदों ने भी मजाक किया…
उदास कर देती है ये शाम
ऐसा लगता है…
जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे..
सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से,
पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।
यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर,
कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है।।
पूछा किसी ने कि
याद आती है उसकी
मैं मुस्कुराया और बोला
तभी तो जिंदा हुँ
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे।
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।
सफर की शुरुआत एक छोटी सी मुलाकात से हुई थी
और उसी सफर का अंत बिना बात के हो गया।
छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
बहुत उम्मीद थी दुनिया से लेकिन
हमीं आखिर हमारे काम आए
अहसास मिटा, तलाश मिटी,
मिट गई उम्मीदें भी..
सब मिट गया पर जो न मिट
सका वो है यादें तेरी
ख्वाहिश तो न थी किसी से
दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो
तो मोहब्बत कैसे न होती।
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।
दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की बात है।
जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।
वक्त कुछ इस तरह
हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला
वो ही बदल गया।
Dukh Shayari with Images
कैद हूं बंद पिंजरे की तरह
मुझे हवा की जरूरत है,
अरे मुझे दवा क्यों दे रहे हो,
मुझे तो दुआ की जरूरत है..!!
वो दिन नहीं वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही!
वो गमों को मुझसे मिलाने को मिला था,
मेरा हमदर्द मेरा दर्द बढ़ाने को मिला था,
मैं दोष भला उसको दूं, तो कैसे दूं,
वो तो मुझे जिंदगी से निजात दिलाने को मिला था।
ना मौत से दूर हूं, ना जिंदगी के पास हूं,
साँसे चल रही हैं, एक जिंदा लाश हूं.!!
दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने आ जाना
अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।
मत पूछ सब्र की इंतेहा कहां तक है
तू कर ले जुल्म उतना
मेरी ताकत जहां तक है
वफ़ा की उम्मीद किसी और को होगी
हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहां तक है।
जुबान से नाम लेते है,
आँखों से आंशु छलक जाते है…!!
कभी किया करते थे हजारो बाते,
आज एक बात के लिए तरस जाते है…!!
आंसू एक अजीब कहानी है
खुशी और गम दोनो की निशानी है
समझने वालों के लिए अनमोल हैं
और ना समझने वाले के लिए पानी है..!
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप-छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है।
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये
यादो की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई
कैसे भूलू में उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।
रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है!!
ये चंद दिनों की दुनिया है यहां
सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हँसते भी है लोग तभी जब
होता है बर्बाद कोई…
Deukhi Shayari for Boys
जब भी तेरी याद आती हैं!
थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं।
फिर तुम्हें दिल से याद करके,
मुस्कुरा लिया करते हैं!
मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो
तुझको पाने की तमन्ना तो
मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की
हसरत ना गई
बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये.
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..
ना छेड़ो किस्सा वो उल्फत का
बड़ी लंबी कहानी है,
मैं जिंदगी से नही हारा
किसी अपने की मेहरबानी है।
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!
बहुत रुलाया है सबने मुझे
ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये.
कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है
रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत
कफन का नसीब बनकर…
Very Sad Shyari for Girls
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!
तुझे चाहने का जुर्म
ही तो किया था
तूने तो पल पल मरने की
सजा देदी
तरसेगा जब तेरा दिल
मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या
इस दुनिया में भी नही होंगे
ये कैसा प्यार है तुम्हारा…जो सिर्फ मेरे लिए ही,
इतना सख्त है…!!
और मुझे छोड़कर..बाकी सबके लिए..💯
वक़्त है…!!
नज़र चाहती है दीदार करना;
दिल चाहता है प्यार करना;
क्या बतायें इस दिल का आलम;
नसीब में लिखा है इंतजार करना!
ये खुदा मुझे किसी के दिल पर
बोझ मत बनने देना,
जो मुझसे दूर होना चाहे,
मुझे उससे पहले दूर कर देना।।
मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये
पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है
कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते हैं.!!
Hard Sad Shayri
जो जाहिर करता पड़े
वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!
मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!
वक़्त पर सीखो
अपने प्यार की कदर करना
लोग वापस नहीं आते
एक बार चले जाने के बाद
बात वफ़ा की होती
तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी
कुछ कर ना सके
भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।
मुझे डर नही है अब
कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में
जिंदगी को खोया है !!
जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
Sad Love Shyri
वो करीब तो बहुत हैं
मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनो जी तो रहे हैं
मगर मजबूरियों के साथ
जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।
अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
मोहब्बत छोड़ के हर
एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन
जाओगे तनहा रातों के..।।
याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।
बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।
फासला इतना है की उसको
देख भी नहीं सकता
और करीब इतनी है की
रग रग मे बसी रहती है।
एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम
बस जान रह गई..
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
मै खामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
मै एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।।
बड़ी कश्मकश है मौला,
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब मत दिखा,
या फिर उसे मुक्कमल कर दे..!
4 Life Sad Shayri
कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा।
दर्द की कीमत तब तक नही
जब तक आंसू बनकर बह ना जाए
और इंसान की कदर तब तक नही
जब तक वो आखिर में मर न जाए..!
Sad Shyari for Life
क्यों वक्त के साथ रंगत को जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराते ही शाम हो जाती है।
आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।
इस दुनिया में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नही होता।
खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिंछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।
सैड शायरी इन हिंदी
हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मैं कैसे पुछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😢💔
सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।
पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।
बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये
मुलाक़ात आखरी है।
तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।
हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?
मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
जब उसने कहा मैं चलता हूं,
तुम अपना ख्याल रखना।
आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी..💔
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…
Sad Shyari in English
Kitna nadan hai ye Dil
Kaise samjhaun ki,
Jise tu khona nahi chahata,
Vo tera hona nahi Chahata.
Mujhe rulakar tujhe jo chain aata hai,
Khuda kare tera ye chain yun hi barkaraar rahe.
Sab honge yahan magar hum na honge,
hamare na hone se log kam na honge,
ese to bahut milenge pyaar karne wale,
hum jaise bhi milenge magar vo hum na honge.
Bewajah nahi rota koi prem me sahab
jise khud se badhkar chaho vo rulata jarur hai.
Vo kareeb bahut hai,
magar kuch dooriyon ke sath,
hum dono jee to rahe hain,
par bahut si majbooriyon ke sath.
Bhale kisi gair ki jageer thi vo,
par mere khwabon ki tasveer thi vo,
Mujhe milti to kaise milti,
Kisi aur ke hisse ki takdeer thi vo…
Intjaar kee aarju ab kho gai hai,
khamoshiyon kee aadat ho hai hai,
na shikwa raha na shikayat kisi se,
agar hai to ek mohabbat, jo in tanhaiyon se ho gai hai.
Zindagi Sad Shayari
ज़िन्दगी की राहों में अकेला ही चला,
साथ देने वाला कोई नहीं था।
हर मोड़ पर मिले जख्म हमें,
साथ में किसी का प्यार नहीं था।
दिल को अब किसी से उम्मीद नहीं,
ज़िन्दगी से भी कोई ग़ज़ब नहीं।
हमने तो बस औरों से उम्मीदें लगाईं,
पर अब खुद से भी कोई ख़ुशी नहीं।
मुझे लगता है ज़िन्दगी अब थम सी गई है,
कभी हंसी थी, अब बस ग़म ही ग़म है।
जो कभी हमारा था, अब वो दूर हो गया,
जिंदगी की तस्वीर अब धुंधली हो गई है।
ज़िन्दगी का हर पल दर्द ही देता है,
खुशियाँ दूर-दूर चली जाती हैं।
दिल की बातें किससे कहें,
दूसरे ही हर पल हमें तन्हा छोड़ जाते हैं।
चाहतें थीं बहुत, फिर भी दिल टूट गया,
जिन्हें चाहा था, वो ही दूर हो गया।
जिंदगी की यही सच्चाई है,
हमेशा कुछ ना कुछ अधूरा रह जाता है।
जिन्हें अपना समझा था, वो ही छोड़ गए,
जिन्हें दिल से चाहा था, वो दूर हो गए।
अब सिवाय ग़म के और कुछ नहीं मिला,
ज़िन्दगी में अब कोई अपना नहीं रहा।
रूठ के बैठे हैं हम, हर किसी से,
ख्वाहिशें अब पूरी नहीं होती।
ज़िन्दगी के सफर में बहुत कुछ खो दिया,
लेकिन कभी कुछ भी हासिल नहीं होता।
आने वाली ज़िन्दगी से अब कोई उम्मीद नहीं,
जो हमसे सच्चा था, वो भी झूठा हो गया।
जितना चाहा था, उतना कुछ नहीं मिला,
अब लगता है जीने की कोई वजह नहीं।
हमने चाहा था, वो हमें छोड़ कर चला गया,
जिंदगी के रास्ते पर अकेला ही चल पड़ा।
इतनी दर्दनाक है ये जिंदगी,
कभी हंसते थे, अब रोते हैं।
सपने वो थे, जिन्हें हम सच मानते थे,
जिंदगी में वो पल, हम कभी वापस नहीं पा सकते।
दर्द तो यही है, कि अब हम अकेले हैं,
साथ देने वाला कोई नहीं है।
Alone Sad Shayari
इस दुनिया में अकेले ही जीते हैं हम,
दिल में दर्द और आँखों में आँसू होते हैं हम।
कभी किसी से प्यार किया था,
अब खुद से भी दूर होते हैं हम।
कभी जिनके बिना हम जी नहीं सकते थे,
आज वही हमें अकेला छोड़ गए।
वो समझते थे हमारी खामोशी को,
लेकिन अब खामोश हो गए हम।
कभी एक-दूसरे के साथ जीने का ख्वाब था,
अब अकेले ही अपनी दुनिया बसानी है।
दिल में सारा दर्द छुपाए बैठे हैं,
अब हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं रही।
जब से वो दूर हुए हैं, हम अकेले हो गए,
यादें भी अब हमारे साथ नहीं रहतीं।
जिन्हें कभी अपना समझा था,
वो अब हमसे ही अनजान हो गए।
अकेलेपन का ग़म अब ऐसा हो गया है,
कि हम अब सबकुछ भूलकर खुद से भी डरने लगे हैं।
दिल टूट चुका है, पर दिलाने वाला कोई नहीं,
अब तो जिंदगी का साथी भी कोई नहीं।
साथ देने वाला कोई नहीं,
अब अकेले ही जी रहे हैं हम।
अकेला हो गया हूँ, हर किसी से दूर,
दूसरे कोई मेरे बारे में क्या जानते होंगे?
मुझे लगता है अब मुझे खुद को ढूंढना है,
क्योंकि अकेलापन अब मेरी आदत बन चुका है।
कभी किसी का साथ था, अब अकेला हूँ,
दिल में बहुत सी यादें हैं, लेकिन मैं चुप हूँ।
किसी से उम्मीद नहीं रही,
अकेले ही अब खुद को संभाल रहा हूँ।
यादों में खो जाने का मन करता है,
लेकिन उस रास्ते पर अब अकेला चल रहा हूँ।
कभी जिनसे जुड़ी थीं यादें, अब वो भी नहीं,
अब तो बस तन्हाई में जी रहा हूँ।
अकेलापन अब मेरा साथी बन गया है,
जिंदगी की राहें मुझे और भी सुनसान लगने लगी हैं।
दिल के गहरे कोने में,
अब किसी से बात करने का मन नहीं करता।
Emotional Sad Shayari
चाहतों में जितनी भी सच्चाई थी,
वो सब अब बस यादों में छुपी रह गई।
हम जिनसे सबसे ज्यादा प्यार करते थे,
वही अब हमें भूल गए।
दिल के जख्म कभी दिखाई नहीं देते,
लेकिन जब दर्द बढ़ता है, तो आंसू खुद-ब-खुद बहने लगते हैं।
हमने हर दर्द को सहा, लेकिन अब जीने की ताकत नहीं रही।
वो कहते थे कि हमेशा साथ रहेंगे,
लेकिन आज वो हमें अकेला छोड़ गए।
हमने तो उन्हें अपना सब कुछ समझा था,
लेकिन अब वो हमें पूरी तरह से भूल गए।
हमने तो अपनी पूरी दुनिया उन्हीं के नाम कर दी थी,
पर उन्हीं के चलते हम पूरी तरह से टूट गए।
अब जो प्यार था, वो अब सिर्फ यादों में रह गया।
क्या हुआ जो हम रो रहे हैं,
कम से कम हमें अब खुद पर हंसी नहीं आती।
कभी तो यही दिन थे, जब हम दूसरों को खुशी देते थे,
लेकिन आज खुद के लिए भी मुस्कान नहीं लाते।
सच्चे प्यार की तलाश में, दिल ने बहुत कष्ट सहा,
आखिरकार वो प्यार हमें छोड़ कर चला गया।
हमने उन्हें अपना सब कुछ समझा था,
पर अब वे हमें पराया सा महसूस होते हैं।
खुशियाँ ढूँढ़ते ढूँढ़ते दिल टूट गया,
हमने हर पल उम्मीद से जिया, पर फिर भी दिल खाली हो गया।
दिल में एक दर्द है, जिसे शब्दों में नहीं बयां कर सकते,
हर दिन एक नई उम्मीद के साथ जीते हैं, लेकिन रात को अकेले ही रोते हैं।
तन्हाई और दर्द से लड़ा है मैंने,
लेकिन अब हर मुस्कान छुपा कर जीते हैं हम।
सच तो यह है कि दिल अब टूट चुका है,
लेकिन फिर भी खुद को संभालते रहते हैं हम।
तुमसे दूर जाने का दर्द बहुत गहरा है,
लेकिन इस दर्द से कुछ सीखा है मैंने।
अब एहसास हुआ कि जब कोई दिल से जाता है,
तो वो जख्म हमेशा दिल में रह जाता है।
Also Read: