Do you want Dukh Shayri images in Hindi? Then you’ve arrived to the correct location. This is a vast collection of Sad Shayari Images DP (सैड शायरी इन हिंदी) from 2025. Here you will get Sad Shayri in two lines, Sad WhatsApp DP, Sad Shyari picture, and wallpaper for boys and girls.
- 1 Heart Touching Sad Shayari Images
- 2 Sad Shyari DP 2025
- 3 Sad Shayri Image Download
- 4 Very Sad Shayari in Hindi Status for WhatsApp
- 5 Facebook Dukh Shayri in Hindi
- 6 Hindi Sad Shayari Image Download
- 7 Latest Peeda Shayari Image in Hindi
- 8 Sad Love Shayari DP for Girls
- 9 Dukh Love Shayari in Hindi with HD Images
Heart Touching Sad Shayari Images
प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया….
🙂💔🥀
जैसे टूटी हुई नींद💔
😔सर दर्द बना देती है।
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा
जिंदगी का दर्द बना देता है…🥀🥀
कितना अजीब है ना!
कुछ लोग कसमें खा कर भी
भरोसा तोड़ देती हैं ।
🙂💔🥀
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
😔💔🥀
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद” ना करें,
कहां लाऊ वो “दिल”
जो तुम्हे याद ना करे।
🥺💔🥀
Sad Shyari DP 2025
नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि
शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है
😔🥀💯
तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने
“यकीन पर शर्मिंदा हूंII
😔💔🥀
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
🙂🥀💯
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…
🙂🥀🍂
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
Sad Shayri Image Download
जिनको सोच कर अकेले,
में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं…
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…
कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
शिकायत कुछ नहीं तुझसे,
कि तेरा साथ नहीं,
बस तू खुश रहना,
अपनी तो कोई बात नही..!!
खुदा जाने मोहब्बत में क्या दस्तूर है।
हमने जिसको चाहा वो हमसे दूर है
हुस्न वालो में मोहब्बत की कमी होती है
या फिर चाहने वालो की तकदीर
बुरी होती है..
Very Sad Shayari in Hindi Status for WhatsApp
आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले
गए हों…😭🥀
छोड़ो न यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में..
किसी ने कसर नहीं छोड़ी
दिल दुखाने में…
😔💔🥀
अक्सर लोगों को जब नए लोग
मिल जाते है. तो उन्हें पुराने लोग
बोझ लगने लगते है।
जाइए अब कभी आपको परेशान नहीं
करेंगे।
कितना भी दिल रोए मिलने की फरियाद
नहीं करेंगे।
आप को मुबारक हो आपकी ज़िन्दगी।
हम आपकी ज़िन्दगी अब बर्बाद नहीं
करेंगे।
मोहब्बत की पहली निशानी
चाहे कुछ भी हो लेकिन
आखिरी निशानी हमेशा
आंसू ही होते हैं!
Facebook Dukh Shayri in Hindi
मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियो का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती
इतने प्यार से चाहा जाए तो
पत्थर भी अपने हो जाते है
ना जाने ये मिट्टी के इंसान इतने
घमंडी क्यूँ होते है…
तेरे हर सवाल का जवाब
सिर्फ यही है…
हां मै गलत हूं और तू
सही है…!
अजीब फैसला किया उसने
मेरी जिंदगी का
जहर देकर कहा पीना पडेगा
पीनें के बाद कहा अगर प्यार करते हो
तो मेरे लिए जीना पड़ेगा
ये ख्वाहिशों के काफिले भी
अजीब होते हैं,
अक्सर वहीं से गुजरते हैं
जहाँ रस्ते नहीं होते।
Hindi Sad Shayari Image Download
बरबाद करना था तो
किसी और तरीके से करते
जिन्दगी बनकर
जिन्दगी ही छीन ली तुमने…
कितना दर्द होता है ना ….जब हम
किसी को अपना सब कुछ सौंप
देते हैं,
ओर उसके पास हमें देने के लिए
थोड़ा सा time भी नही होता.
इतनी जगह तो बना ली होगी
मैंने तेरे दिल में….
की कल को मर भी जाऊ तो
याद तो करोगे ना…!
दिल चाहे कितना भी
तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला
दिल में ही रहता है
मेरे अलावा काफी लोग हैं
उसके जिंदगी में,
अब में रहू या ना रहूं
क्या फर्क पड़ता है.
Latest Peeda Shayari Image in Hindi
जान भी निकाल ली..
और जिंदा भी छोड़ दिया…
ना दिल लगाओ,
ना दिल की लगेगी.!
डरता हूं उसे खोने से,
जो मेरा है ही नही.!
कुछ दिन बहुत खुश थे हम
अब उसी का कर्ज उतार रहे हैं।
एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
बहुत दूर चले गए
बहुत करीब आकर कुछ लोग.!
बदला भी क्या लूं तुमसे,
आज भी हंसते हुए अच्छे लगते हो।
वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
सजा तो बहुत दी है ज़िंदगी ने..
पर कुसूर क्या था मेरा ये नही बताया.!
पत्थर दिल बनना मजबूरी है मेरी
अगर मै टूट गया तो कोई समेट नही पाएगा।
Sad Love Shayari DP for Girls
जिन्दगी चुभ रही है मुझे,
मौत से कहो गले लगा ले।
अकेले ही गुजरती है ज़िंदगी,
लोग तसल्लियां देते हैं पर साथ नही.!!
हम उन्हे चाहते रहे
और वो किसी और को.!
तुम्हें दिल में रखा था
जरा सा दिल ही रख लेते..!
वो जिसके बिना एक दिन नही गुजरता था ना,
यारों अब से उसके बगैर पूरी जिन्दगी गुजारनी है।
Dukh Love Shayari in Hindi with HD Images
दूर रहना था जब उसको हमसे
मेरे नजदीक वो आया ही क्यों.?
नजरअंदाज क्यों करते हो
हमसे कह दो हम खुद नजर आना
छोड़ देंगे.!☺️🥀💔
खरीद सकते उन्हे तो अपनी जिंदगी बेचकर खरीद लेते,
पर अफसोस कुछ लोग कीमत से नही
किस्मत से मिला करते हैं..
😊🥀
बहुत भीड़ है लोगों के दिलों में
इसलिए हम अकेले रहते हैं। 😊🥀
तुमसे कोई उम्मीद तो नही है पर
इंतजार फिर भी हो रहा है।
😊🥀
साथ तो मेरे था पर करीब किसी और के था..
अपना सा लगता था पर नसीब किसी और का था !!
😊💔🥀
ये मत सोचना कि आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है।
💙💔
You may also like: