Sad Status in Hindi

Sad Status in Hindi: We are pleased to present to you the new Sad Status दर्द शायरी सैड स्टेटस हिंदी for the year 2023. Here you can get the finest Sad Status About Life and Love in Hindi that has ever been written. You may use these Sad Status love images in your Facebook and Instagram stories, and you can get them for free. Additionally, you can also use as your Whatsapp status.

Hindi Sad Status

Hindi Sad Status

कोई कितना भी खास हो..
बदल ही जाता है।।

Hindi Sad Status

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!

Hindi Sad Status

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!

Hindi Sad Status

तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।

Hindi Sad Status

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

Hindi Sad Status

मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से पर
दिल दुखा है मेरा…

Hindi Sad Status

इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं…
उसके लिए हम कुछ भी नही हैं…

Hindi Sad Status

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

Hindi Sad Status

जो दर्द दिखते नही
वो दुखते बहुत हैं!

Hindi Sad Status

ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है
और बिखरता भी कमाल का है।

New Sad Status in Hindi

New Sad Status in Hindi

हम अधूरे लोग हैं,
हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!

New Sad Status in Hindi

बहुत मजबूत थे हम
मगर वो कहते हैं ना
मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है।

New Sad Status in Hindi

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था।

New Sad Status in Hindi

किस बात की सजा दे रहे हो,
प्यार किया इसलिए या
बहुत ज्यादा किया इसलिए.!!

New Sad Status in Hindi

तुम्हारी खुशी के लिए,
तुमसे बात करना छोड़ा है..
कहीं ये मत सोचना कि,
हमें कोई और मिल गया..

New Sad Status in Hindi

नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।

New Sad Status in Hindi

जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है, रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी !

New Sad Status in Hindi

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया।

New Sad Status in Hindi

तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं !

New Sad Status in Hindi

दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

समझ नही आ रहा
दर्द में जिंदगी है
या जिंदगी में दर्द।

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म
जो बिना कसूर के मिले हों

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

वो जिंदगी भी मौत से कम नही है
अगर दिल में रहनेवाले जिंदगी में नही हैं।

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

उसने वादे तो बहुत किए
पर निभाया एक भी नही

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए…

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,
खुशियाँ छीनकर कहते हैं
खुश रहा करो

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

सीधे सीधे जहर दे दो
लेकिन किसी को झूठी कसम
झूठा प्यार और झूठा भरोसा
और झूठी तसल्ली मत देना।

WhatsApp Sad Status Hindi with Images

दर्द सबसे ज्यादा तब होता है, जब हम अपना दर्द किसी को बता नही पाते।

Heart Touching Sad Status in Hindi

Heart Touching Sad Status in Hindi

याद करोगे एक दिन मुझे यह सोच कर की
क्यों नही कदर की मैने उसके प्यार की…!

Heart Touching Sad Status in Hindi

जब बदलना था
तो मुझे चाहा क्यूं था।

Heart Touching Sad Status in Hindi

तू और तेरे वादे
दोनों ही झूठे निकले।

Heart Touching Sad Status in Hindi

कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।

Heart Touching Sad Status in Hindi

उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे।

Heart Touching Sad Status in Hindi

कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बताना
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।

Heart Touching Sad Status in Hindi

कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले
जिन्होंने जान भी ले ली
और जिंदा भी छोड़ दिया

Heart Touching Sad Status in Hindi

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते।

Heart Touching Sad Status in Hindi

जिंदगी की तमन्ना तो कब की मर चुकी है।
जिंदा हैं इसलिए की हमारी जिम्मेदारियां कौन उठाएगा।

Heart Touching Sad Status in Hindi

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आसूं जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

सैड स्टेटस हिंदी में

सैड स्टेटस हिंदी में

बहुत कुछ कहने को है पर अब ना जाने क्यों
इस दिल को खामोशी में रहना अच्छा लगता है।

सैड स्टेटस हिंदी में

अच्छा हुआ की तूने हमें तोड़कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का !!

सैड स्टेटस हिंदी में

जल्द ही महसूस करोगे तुम,
मेरा होना क्या था,
मेरा ना होना क्या है.!

सैड स्टेटस हिंदी में

आज रोया हूं किसी के लिए,
दुआ करता हूं जिसके लिए रोया वो कभी ना रोये !

सैड स्टेटस हिंदी में

तुम्हे पाने की तमन्ना,
और तुम्हे खोने का डर,
दोनों अब खत्म होने लगे हैं!

सैड स्टेटस हिंदी में

बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना।

सैड स्टेटस हिंदी में

गलत तो नही थे हम, पर खुद को सही साबित नही कर पाए।

सैड स्टेटस हिंदी में

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता..!!

सैड स्टेटस हिंदी में

जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ना
तो आंसू आना खुद ही बंद हो जाते हैं।

सैड स्टेटस हिंदी में

भगवान ने हमारे नसीब में,
प्यार कम और इंतजार ज्यादा लिखा है!

Sad Status in Hindi for Life

Sad Status in Hindi for Life

कभी सोचा नही था की,
इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा,,
मिले तो कुछ ऐसे थे जैसे,
की सदियों तक साथ निभाओगे।।

Sad Status in Hindi for Life

गुजरती है जो दिल पर
वो जुबा पर लाकर क्या होगा
समझकर जो ना समझे..
उसको समझाकर भी क्या होगा!

Sad Status in Hindi for Life

“ तेरे बदलने “
का दुख नही है मुझको…
“ मै तो “
अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं…

Sad Status in Hindi for Life

किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे क्यूंकि,
न वक्त मेरा है और ना तुम मेरे हो।

Sad Status in Hindi for Life

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को..!!
जैसे लोग दफना के चले गए हों..!!

Feeling Sad Status in Hindi

Feeling Sad Status in Hindi

अगर तुम खुश हो हमसे दूर रहकर तो…
खुदा करे हम तुम्हे कभी ना मिलें!

Feeling Sad Status in Hindi

छोड़ो ना यार!!
क्या रखा है सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में..

Feeling Sad Status in Hindi

आसूं अपने आप आने लगते हैं रातों को ये सोच कर की कोई था जो कहता था…
अभी सोना मत बात करनी है…

Feeling Sad Status in Hindi

मेरे अलावा काफ़ी लोग हैं उसकी जिंदगी में,
अब मैं रहूं या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है।

Feeling Sad Status in Hindi

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!

2023 Sad Status Images

2022 Sad Status Images

रुलाया ना कर ए जिंदगी
हमें चुप कराने वाला कोई नहीं.!

2022 Sad Status Images

थक गए थे खुद
को साबित करते करते
अच्छा हुआ तुमने
हमें गलत समझ लिया।
🙂🥀

2022 Sad Status Images

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ
आएगी जिस दिन
तेरे पास दिल तो होगा मगर
दिल से चाहने वाला कोई नही होगा।
🙂🥀

2022 Sad Status Images

जिन रिश्तों को चीख चीखकर ये बताना पड़े
कि हमें तुम्हारी जरूरत है
तो समझ लेना… कि तुम उनके लिए जरूरी नही हो
🙂💔💯

2022 Sad Status Images

मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सबने सोच लिया हमें तकलीफ ही नही होती।
🙂🥀

Sad Status in WhatsApp

Sad Status in WhatsApp

इंसान किसी चीज की कीमत
बस दो बार समझता है,
मिलने से पहले और खोने के बाद
🙂💔🥀

Sad Status in WhatsApp

जिस दिन उसपे
दिल आया था,
उस दिन मौत आ जाती
तो अच्छा था ।
🙂💯

Sad Status in WhatsApp

जी भर गया है खुद से …
पर क्या करूं
मौत आती ही नही ।
😭🥀

वो किसी और का होकर बोलते हैं,
तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता ।

टूट कर मत चाहना किसी को दोस्तों…
जान जान कहने वाले अक्सर
बेजान कर देते हैं…!!
🙂🥀💯

Sad Status About Life

अब कहना ही छोड़ दिया मैंने
कि तुम मुझसे बात करो,
जब मेरे रोने से तुम्हे कोई फर्क नही पड़ता,
तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ेगा..💔

दूसरों की खुशी के लिए
हमनें अपनी खुशी नही देखी
फिर भी लोग हमें ही
गलत कहते हैं..!
🙂💔🥀

अब ना किसी का दिल दुखाएंगे
अब ना किसी पर हक जताएंगे
अब यूं ही खामोश रहकर
दो पल जिंदगी बिताएंगे!
🙂💔

खुदकुशी की हिम्मत नही है
मुझ में,
बस दुआ है कोई हादसा
हो जाए।।
🙂🥀

खुद ही रोये और रो कर
चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई
अपना होता तो रोने ना देता।

Best Sad Status for Boys in Hindi

बहुत अकेला कर दिया है
हमारे अपनों ने हमें
समझ नही आता कि
हम बुरे हैं या हमारी किस्मत।
🥺🥀

वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
बस हम ही जरूरत से ज्यादा
उम्मीद कर बैठे..😔🥀

मेरी जिंदगी मुझे ऐसे
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,
कि मजबूरी है जीने की
और चाहत है मरने की।

टूट जाएगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया।
🙂🥀

जो हाथ की लकीरों में था ही नही,
जिंदगी उसी से टकरा गई..
🙂🥀

Sad Status for Girls

छोटी छोटी बातों से
दिल तोड़ देते हो !
जब चाहा बात किया,,
जब चाहा छोड़ देते हो !!
🥺💔🥀

तुम बेवफ़ा नही मगर इतना जरूर है,
तुम पहले जैसे थे वैसे अब नही रहे।
💔🥀💯

ना कर जिद
अपनी हद में रह ये दिल
वो बड़े लोग हैं
अपनी मर्जी से याद करते हैं।
🥺💔🥀

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू
निकल जाते हैं।।
🥺🥀

हद से बढ़ जाएं ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!
🙂💔

Sad Love Status

सब कुछ देकर भी तू…
ऐ जिन्दगी…
कुछ ना कुछ… कमी रख ही देती है..!!
🥺🥀

एक दिन कहोगे,
“इसे क्या हो गया कल ही तो
बात की थी..!”
🙂💔

जहां से शुरू किया था सफर
फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो फिर
अजनबी हो गए..!
🙂💔

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं..??
मुझे तो खुद की जिंदगी भी
बेवफ़ा लगती है।
🙂🥀

कभी वक़्त मिले तो
सोचना जरूर!
वक़्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था!
🥺🥀

You may also like:

Leave a Comment