The festival of colours “Holi” is almost approaching, so send हैप्पी होली Holi Wishes in Hindi to your friends, families, and other loved ones to wish them a very happy Holi. Sending Holi greetings on social media platforms such as WhatsApp and Facebook begins a few days before Holi. That’s why we’ve created some of the greatest Holi Wishes Images and Messages for you, which you can use to spread the festive cheer throughout social media.
Happy Holi Wishes in Hindi Images
Happy Holi Messages in Hindi
दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली
रंगों का त्योहार मुबारक हो,
खुशियों की फुहार मुबारक हो,
सात रंग से सजे आपका जीवन,
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार मुबारक।
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली
रंगों के त्यौहार में
सभी रंगो की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक़ हो मेरे यार
Happy Holi WhatsApp DP
Happy Holi Quotes Images Hindi
Happy Holi Wishes in Hindi
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
**हैप्पी होली**
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में…
हैप्पी होली**
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो,
लगा के रंग कह के
हैप्पी होली..!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
Holi Shayari in Hindi
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे,
मैंने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है…!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
ये लो,
होली का गिफ्ट “पिचकारी”
अब मम्मी को तंग मत करना,
ओके. “HAPPY HOLI” In Advance To U & Ur Family.
फ़ालगुन का महीना,
वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
💦🌸🎀🌹🎀🙏🏻🔥💧💦
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो
आपको रंग भरी होली !!
🔥🔥😀👍🏻👍🏻💖🔥🔥
Happy Holi Status in Hindi
सारे मिल के ख़ुशी मनाएं ,
एक दूजे पे रंग बरसायें..
पढ़ें और सबको समझाएं,
ये है अपनी “हास्य कविताएँ”..
सताने को तुम्हे अक्सर हमारा जी किया है
पर तुम्हारी मुस्कराहट ….
लुत्फ़ ये लेने नहीं देती
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
😀❤💦🌹🎀🔥😀
🎀🎉🎉💦💦🌹🌹🎀
प्यार, स्नेह,
समर्पण,
दुलार,
महोब्बत,
सदभावना,
सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार.
HAPPY HOLI
🎀🎉🎉💦💦🌹🌹🎀
💐💦💦❤❤🔥🔥💦💧💐
आपको और आपके परिवार को होली के
पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है…
💐💦💦❤❤🔥🔥💦💧💐
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है…💐💦💦❤❤🔥🔥💦💧💐
“पड़ोसन” के साथ “होली” खेलते वक्त,
ध्यान रखे वरना,
बगैर रंग डाले पत्नी आपका,
गाल” “लाल” कर सकती है…
“जनहित में जारी”
Happy Holi!
🔥🔥😀👍🏻👍🏻💖🔥🔥
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
Happy Holi Quotes in Hindi
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
येहै मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार…
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग…!
वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है…
होली है…!
सतरंग रंग लिए आए होली,
गॉव शहर में छाई होली,
रंगों में दुबे साथी सजनी,
होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती मन में मस्ती,
होली की मस्ती सब और छाई है…!
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो
“Happy-Holi” कहने के लिए,
मार्च का इंतज़ार नहीं करते…
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है ।
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है ।।
मथुरा की खुशबू,
गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध ,
बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद,
कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!
रीत का रंग पीला,
नेह का रंग नीला हर्ष का हरा,
लावण्य कि लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
सभी प्रियजन जो मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनायें….
होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों,
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम,
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें।
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी ये रंग न जाने
न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली
त्यौहार है ये रंग का;
त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
सभी मित्रों को मेरी ओर से होली मुबारक हो!
पूर्णिमा का चाँद,
रंगो की डोली,
चाँद से उसकी,
चांदनी बोली,खुशियों से भरे,
आपकी झोली,
मुबारक हो आपको,
रंग-बिरंगी होली !!
होली कब है ,कब है होली …
कहते कहतेआ गयी होली…‘गब्बर सिंह’ जी घूम रहे हैं ,
भांग को खाके झूम रहे हैं..
फूलों ने खिलना छोड़ दियातारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
शुभ होली
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म, …
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,कोई लाल,
कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है…
Happy Holi
Happy Holi Wishes in Hindi for Facebook
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
खुदा करे हर साल चांद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है।
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
मक्के की रोटी नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
गलियों में निकलो बना के टोली,हर लड़की की भीगा दो चोली,
जो मुस्कुराएँ उसे बाँहों में भर लो,
वरना रंग लगाकर निकल लो कह के हैप्पी होली।
ये रंगो का त्यौहार है,साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,सबसे पहले भिजवाया है।
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,रंगो की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
सोचा किसी अपने को याद करें,अपने किसी खास को याद करें,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ ना शुरूआत आपसे करें।
प्यार के रंगों का है ये त्यौहार,अपनों को रंगने का है ये त्यौहार,
रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से,आप सभी को मुबारक हो होली का त्यौहार।
दिलों को मिलाने का मौसम है,दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,रंगों में डूब जाने का मौसम है।
रंगों की बौछार नहीं, नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो, चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता हैं।
रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिकव भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,हर तरफ यही धूम है मची “बुरा ना मनो होली है होली।”
कुछ रंग बिखरे है अल्फाजों में,कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें,घुल के समां रहे है मेरी साँसों में,होली मुबारक हो।
रंगो के रंग मुबारक हो,फूलों की खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से आपको होली मुबारक हो।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश,हम आपको बहुत करते हैं मिस,
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश,इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश।