Hindi Suvichar: A Wonderful Collection of 2023 Best Suvichar Quotes, Indian Quotes, Anmol Vachan Suvichar, and Inspirational and Motivational Life Quotes in Hindi. Additionally, Find Here the Best Suvichar Thoughts WhatsApp Images. पढ़िए यहाँ पर जीवन बदल देने ले सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में।
Suvichar in Hindi
सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है…
अकेले हो तो…
विचारों पर काबू रखो
और
सबके साथ हो…
तो जुबान पर काबू रखो…
Suvichar
आज का सुविचार
रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई है
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती…
Inspirational Suvichar
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।
जीवन में ज्यादा रिश्ते
ज़रूरी नही हैं,
पर जो रिश्ते हों
उनमें जीवन होना
ज़रूरी है।
आज का सुविचार
जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेकर आती है, और
जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है..!!
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का एक
पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के
लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…
किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर आशा की
जीवन के सभी
अंधकार मिटा देती है…
Suvichar Photo
सही फैसला लेना
काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत
है…
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई
नही दिखती… ठीक उसी प्रकार
परेशान मन से समाधान भी
नही दिखते.. शांत होकर देखिए
सभी समस्याओं का हल मिल
जाएगा…
संसार में कोई भी
मनुष्य सर्वगुण संपन्न
नही होता है, इसलिए
कुछ कमियों को,
नजरंदाज कर रिश्ते
बनाए रखिए…
Suvichar
रिश्तों की कदर भी पैसों
की तरह ही करनी चाहिए
क्योंकि
दोनों को कमाना मुश्किल है
पर गँवाना आसान।
वक्त से साथ चलना कोई
ज़रूरी नही, सच के
साथ चलिए एक दिन वक्त
आपके साथ चलेगा।
Motivational Suvichar
जो लोग जज़्बात छुपाने
वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने
वाले होते हैं !!
पढ़ो लिखो लड़ो हँसो रोओ
कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है
हर हाल में उसे पूरा करो।
आज के जमाने में किसी
को ये महसूस मत होने देना
की आप अंदर से टूटे हुए
हो….
क्योंकि लोग टूटे हुए मकान
की ईंट तक उठा ले जाते
हैं….
Suvichar
असल में वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है
दिल के सच्चे लोग
भले ही जीवन में
अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का
साथ भगवान ज़रूर देते हैं…
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर
लोग हिम्मत हार जाते हैं।
पसीने की स्याही से जो
लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नही हुआ करते…
जब धन कमाते हैं,
तो घर में चीजें आती हैं,, लेकिन जब
किसी की दुआएं कमाते हैं,
तो धन के साथ,
खुशी, सेहत और प्यार भी आता है..
Suvichar
सब्र और सच्चाई
एक ऐसी सवारी है जो कभी
अपने सवार को गिरने नही देती
ना किसी के कदमों में और
ना किसी की नज़रों में
जिंदगी की कमाई दौलत से
नही नापी जाती, अंतिम
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई
कैसी थी…
WhatsApp Suvichar Images
सत्य केवल उनके लिए ही
कड़वा होता है जो लोग
झूठ में रहने के आदि हो चुके
हो।
जिंदगी में जीतने के लिए जिद
होनी चाहिए
हारने के लिए तो एक डर
ही काफी है..!!
भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा
कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता
एक खिचे हुए धागे की तरह होती है,
एक सीमा से अधिक खिचे जाने
पर उसका टूटना तय है।
जिसकी फितरत हमेशा
बदलने की हो वह कभी किसी
का नही हो सकता, चाहे वह
समय हो या इंसान..!
Today Suvichar
कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की
दुआ खाली जाती है और
ना ही किसी की बद्दुआ।
लोगों की निंदा से परेशान
होकर, अपना रास्ता ना बदलना
क्योंकि सफलता शर्म से नही,
साहस से मिलती है।
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो
बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।
समय और स्थिति
कभी भी बदल सकती है
इसलिए कभी भी किसी
का ‘अपमान’ न करें
और न ही किसी को
‘कमज़ोर’ समझें
आप शक्तिशाली हो
सकते हैं, लेकिन ‘समय’
सबसे ज्यादा
शक्तिशाली होता है…
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि
नही, दिल की शुद्धि होनी
चाहिए
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख
कहो, जो अपना हुआ वो
समझेगा, जो पराया हुआ वो
छूटेगा…
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
नेत्र हमे केवल दृष्टि प्रदान
करते हैं परंतु हम कब..
किसमे क्या देखते हैं ये
हमारी भावनाओं पर निर्भर
करता है।
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी
से नही जुड़ता क्योंकि आपको
कब.. कहां.. किससे मिलना है ये
सिर्फ़ ऊपरवाला तय करता है।
मान और सम्मान की लड़ाई
में कभी अकेले रह जाओ तो
रह लेना ।
पर किसी के सामने
खुद को टूटने न देना ।
खुद का सम्मान करोगे तभी
दूसरों से मान पाओगे।
“नियत साफ और मकसद
सही हो तो यकीनन
किसी न किसी रूप में ईश्वर
भी आपकी मदद करते हैं।”
कभी मायूस मत होना
दोस्तों…
ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी
अच्छा मोड़ ले सकती है।
Suvichar Wallpaper
कभी भी किसी पर आँख बंद करके
भरोसा ना करें, क्योंकि ये
दुनिया इतनी भी अच्छी नही कि
आपके
भरोसे को कायम रख सके…
दुआ कभी साथ नही छोड़ती
और
बद्दुआ कभी पीछा नही छोड़ती।
जो दोगे वही लौटकर आएगा।
फिर चाहे वह इज्ज़त हो
या धोखा।
ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है !!
Hindi Suvichar
मौन रहना एक साधना
है और सोच समझ
कर बोलना एक कला है।
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी
बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं
कठोर ज़रूर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति
कभी किसी को धोखा नही देता।
Anmol Suvichar in Hindi
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब
तक वो कचरे को साफ करता है बंधन
खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन
जाता है; इसलिए हमेशा अपनो से बंधे
रहिए, क्योंकि अनेकता में एकता होती
है…
लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर
कभी वापस न लौटें…
क्योंकि वापस जाने पर भी
आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!
किसी की गरीबी को देखकर,
रिश्ता मत तोड़ना।
क्योंकि जितना मान सम्मान,
गरीबों के घर पर मिलता है
उतना अमीरों के घर पर नही।
Hindi Suvichar
जो सुख में साथ दे,
वे रिश्ते होते हैं
जो दुख में साथ दे,
वे फरिश्ते होती हैं
प्रेम सिर्फ अपने काम और
ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी
धोखा नही देते.!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल
कभी मत करना
अच्छे लोग जिंदगी में
बार बार नही आते
Anmol Vachan
You may also like: