1000+ Love Quotes in Hindi – Romantic, Sad, True Love Quotes

love quotesi in hindi

Discover the most love quotes in hindi for your sweetheart. See a variety of love quotes and citations in Hindi, including cute, romantic, sad, and heartfelt ones. Share these ideas on your Instagram, Facebook, and WhatsApp accounts.

आज हमारे पास आपके लिए 100 से अधिक प्रेम उद्धरणों का एक प्यारा संग्रह है। आप यहां कई हिंदी प्रेम उद्धरण प्राप्त कर सकते हैं जिनका आप निस्संदेह आनंद लेंगे। आप इन उद्धरणों के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं कि प्यार क्या है, यह कैसे होता है और इसे कैसे किया जाना चाहिए। आप इन प्रेम उद्धरणों से प्यार के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्हें पढ़ने के बाद, आप अपने रिश्ते को और भी करीब लाने में मदद करने के लिए अपने साथी के साथ उन पर चर्चा कर सकते हैं।

Love Quotes in Hindi

मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए।

हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे…

यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा…

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं।

जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।

सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूं
तेरा साथ देने के लिए।

हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं..

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

Love Messages in Hindi

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

मोहब्बत समेट लेती है..
जमाने भर के रंज औ गम..
सुना है सनम अच्छा हो तो
कांटे भी नही चुभते।

दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।

यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में,
मगर इन सब में तेरा मिलना,
कमाल ही था।

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो..

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

फ़र्क नही पड़ता अगर कोई आपको पाने के लिए मरता है,
मायने तो ये रखता है, कोई आपको खोने से डरता है।।

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!

You can also explore: True Love Shayari in Hindi

लव कोट्स हिंदी में

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है।

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, “नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता, प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!

प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो शरीरों में निवास करती है !!

प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का…. बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ….!!

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है , इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है !!!

दुनिया का सबसे नायाब पौधा प्यार का होता है, जो इंसानो के दिलो में उगता है।

प्यार का रिश्ता बहुत नाज़ुक होता है, इसे ताकत से नही बहुत प्यार से थामने की ज़रूरत होती है।

सच्ची मोहब्बत कभी वक्त नही देखा करती बस ये वे वक्त ही हो जाती है।

इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है…
इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है…!

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है, “तुम बहुत याद आ रहे हो।”

जिससे मोहब्बत की जाती है, उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है।

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता है न वही खूबसूरत तमाम होता है।

प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाते हैं।

जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नही!

Romantic Love Quotes in Hindi

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम , जो दिल से नही जाता।

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ, मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे…. इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

गवाही ना मांग हमसे कि हम तुझे कितना चाहते हैं,
खुदा भी हमसे परेशान है कि हम दुआ में सिर्फ तुझे ही क्यों मांगते हैं।

मुझे तुमसे कुछ नही चाहिए, बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए।

रास्ता चाहे कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो
गुस्सा चाहे कितना भी हो मोहब्बत सिर्फ तुम हो
और दर्द चाहे कितना भी हो खुशी की वजह सिर्फ तुम हो।

प्यार कब हुआ, कैसे हुआ कुछ पता नहीं
बस इतना जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा।

दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है, तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती।

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं।

प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।

True Love Quotes in Hindi

जहाँ प्रेम हैं वहां जीवन है।

प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया.

प्यार कुछ ऐसा नहीं हैं जिसे आप ढूढ़ लेते हैं। असल में प्यार आपको ढूढ़ लेता है।

लोग बदलते हैं, हालात बदलते हैं, प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।

प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ है।

प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है। और जिसे हर कोई पा सकता है।

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।

प्रेम हमेशा देता है, कभी दावा नहीं करता। प्रेम कभी बुरा नहीं मानता हमेशा सहन करता है। कभी प्रतिफल नहीं देता।

प्यार तब नही होता जब आप चाहते हो, प्यार तब हो जाता है जब आप किसी में खुद को ढूंढ लेते हो।

किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है।

जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है।

किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।

सच्चा प्यार वो है, जिसका कभी अंत न हो।

प्रेम किसी भी परिस्थिति में खत्म नही होता, क्योंकि प्रेम शरीर से नही, आत्मा से जुड़ा होता है।

रिश्ता वही कायम होता है, जहां दोनो एक दूसरे को खोने से डरते हैं।

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नही होती, मोहब्बत तो वो होती है जिसके बाद किसी और की चाहत ना रहे।

जितनी पुरानी होती जाती है, उतनी ही खास होती है,
ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है, जो कभी भी तुम्हे खोना नही चाहता।

जो इंसान आपसे नाराज होकर भी आपसे बात किए बिना नहीं रह सकता; तो समझ लेना वो खुद से भी ज्यादा आपसे प्यार करता है।

प्रेम वो नही जो एक गलती पर साथ छोड़ दे, प्रेम तो वो है जो सौ गलतियों को सुधार कर जिंदगी भर साथ दे।

प्रेम में गुस्सा होने का हक दोनो को है, पर जुदा होने का हक किसी को नहीं।

इज़हार से नही लगता पता किसी के प्यार का, इंतजार बताता है कि तलबगार कौन है।

प्रेम और कुछ भी नही, सिर्फ एहसास है फर्क नहीं पड़ता दूर है या पास है।

किसी को पा लेना या हासिल कर लेना ही मोहब्बत नही होती,
मजा तो तब है जब पाने की उम्मीद भी ना हो और फिर भी मोहब्बत हो।

Read: Romantic Shayari

Sad Love Quotes in Hindi

ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।

प्यार हो या परिंदा दोनो को आज़ाद छोड़ दो, लौट आया तो तुम्हारा, ना लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नही।

प्यार करना आसान है, लेकिन मुश्किल तो प्यार को निभाना होता है।

सच्चे प्यार को हम कभी भुला नही सकते, वो तो हमारे दिल में यादे बन कर रहता है।

ज़िन्दगी में किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नही है, बड़ी बात तो किसी का आखरी प्यार बनने से होती है।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिंदगी अधूरी नही होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नही होती।

कहते हैं लाईफ में एक बार प्यार ज़रूर होता है, लेकिन ये बात भी सच है कि जिससे होता है वो कभी नहीं मिलता।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो, दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।।

प्यार ऐसे इंसान से कीजिए को आपको पाने के लिए मरता हो और खोने से डरता हो..!

मिल नही पाते तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं।

वादा है हमारा, ये मोहब्बत की दास्तां खास रहेगी,
आपकी सूरत हमेशा दिल के पास रहेगी,
नही भूलेंगे हम आपको और आपके प्यार को,
जब तक दिल में धड़कन और ये सांस रहेगी।

जिस में तू नही वो तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी हैं खुशियां मेरी,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है।

किसी ने हम से पूछा प्यार क्या है,
हमने कहा प्यार तो वो है…
जो हद ने रह कर बेहद हो जाए।

सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जो किस्मत में नही लेकिन दिल और दिमाग में हर वक्त रहता है।

Also Read: Love Shayari

Romantic Love Quotes in Hindi

love quotes in hindiDownload Image
“तुम मेरी आदत” (Translation: “You’re my habit.”)
love quotes in hindiDownload Image
“प्यार की तपिश” (Translation: “The warmth of love.”)
love quotes in hindiDownload Image
“दिल की धड़कन” (Translation: “Heart’s heartbeat.”)
love quotes in hindiDownload Image
“मेरी जान हो” (Translation: “You’re my life.”)
love quotes in hindiDownload Image
“चाहत का निशान” (Translation: “Mark of love.”)
love quotes in hindiDownload Image
“ख्वाबों का सच” (Translation: “The truth of dreams.”)
love quotes in hindiDownload Image
“तेरे बिना अधूरा” (Translation: “Incomplete without you.”)
best love quotes in hindiDownload Image
“इश्क़ में उड़न” (Translation: “Flying in love.”)
true love quotes in hindiDownload Image
“मोहब्बत का रंग” (Translation: “The color of love.”)
amazing love quotes in hindiDownload Image
“दिल से प्यार” (Translation: “Love from the heart.”)
love quotes in hindiDownload Image
“प्यार का जादू” (Translation: “Magic of Love”)
best love quotes in hindiDownload Image
“दिल की धड़कनें” (Translation: “Heart’s Beats”)
love quotes in hindiDownload Image
“हमेशा तुम्हारे साथ” (Translation: “Always with You”)
love quotes in hindiDownload Image
“मोहब्बत की गहराई” (Translation: “Depth of Love”)
love quotes in hindiDownload Image
“प्यार की रोशनी” (Translation: “Radiance of Love”)
love quotes in hindiDownload Image
“चाहत की आग” (Translation: “Fire of Desire”)
love quotes in hindiDownload Image
“ज़िंदगी का सहारा” (Translation: “Support of Life”)
love quotes in hindiDownload Image
“ख्वाबों का सच” (Translation: “Reality of Dreams”)
love quotes in hindiDownload Image
“दिल की मोहब्बत” (Translation: “Heart’s Love”)
love quotes in hindiDownload Image
“अपार प्यार करना” (Translation: “Love Immeasurable”)

You may also like: