200+ Best Motivational Thoughts in Hindi 2025

Motivational Thoughts In Hindi

If we want to do anything in life, we must have the necessary energy. As a result, we have compiled a collection of outstanding Hindi Motivational Thoughts that will infuse you with newfound enthusiasm. So don’t waste any more time and read these fascinating thoughts.

पढ़िए यहाँ पर 200+ मोटिवेशनल थॉट्स प्रेरक विचार हिंदी में।

Motivational Thoughts in Hindi

चलता रहूँगा🚶 पथ पर, चलने में माहीर🙋🏻‍♂️ हो जाऊँगा,
या तो मंज़िल 🏔️मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर 🧗बन जाऊँगा ।😊💯

लोग जिस हाल🎭 में मरने की दुआ 🙏करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने🙆🏻‍♂️ की क़सम 💪🏻खाई है।💯

समुंदर में उतर 🏄लेकिन उभरने की भी सोच🙋🏻‍♂️
डूबने से पहले🍂… गहराई 😎का अंदाज़ा लगा।💪🏻

बदल जाओ 🎭वक्त के साथ या वक्त ⌚बदलना सीखो,
मजबूरियों ❌को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।🚶💯

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं😊 के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।🚶💯

Motivational Thoughts in HindiDownload Image
Believe. Achieve. Succeed. Repeat.

हालात गरीब हो चलेगा👍 लेकिन
सोच भिखारी नही❌ होनी चाहिए।😎

हर मसले का हल निकलता है
जब पैसा जेब में होता है

अमीर इतना बनो की कितनी से कीमती💎 चीज को
जब चाहो तब खरीद सको💸 और कीमती इतना बनो कि
इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके।💲🚫

सदा एक ही रुख़ में नहीं चलती नाव⛵,
चलो🚶 तुम उधर को हवा 🌀हो जिधर की।

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
😇हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।💪🏻💯

सपने वो नहीं❌ जो रातको सोने के बाद आते है🛌,
सपने वो होते है ☑️जो रातको सोने नहीं देते। 💪🏻💯

बुरा वक्त ⌚बताकर नहीं आता❌
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर😊 कर जाता है ☑️

प्रेरक विचार हिंदी में

Motivational Thoughts in HindiDownload Image
Embrace the journey, embrace success

जो हारने से डर गया ना
वो कभी जीत नही सकता

पंख 🐥ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला💪🏻 भी चाहिए ऊंची उड़ानो 🌪️के लिए।💯

अपने हाथों की 🖐️लकीरों को क्या देखते हो ?🙁
किस्मत तो उनकी भी होती है, 🙋🏻‍♂️जिनके हाथ नहीं होते।💪🏻💯

जिंदगी में रिस्क🤟 लेने से कभी डरो ❌मत
या तो जीत 💪🏻मिलेगी और हार भी गए तो सीख💫 मिलेगी💯

हारने से पहले हिम्मत से लड़ना 💪🏻
लेकिन लड़े बिना❌ हार न मानना🙅🏻‍♂️🤟

जानें कितनी उड़ान बाकी है।🔥
इस परिंदे में अभी जान बाकी है। 🙋🏻‍♂️⚡

Motivational Thoughts in HindiDownload Image
Dream big, work hard

आज के जमाने में पैसा कमाओ बस
रिश्ते तो लोग अपने आप बना लेंगे

अच्छी किताबे 📖और अच्छे लोग🙋🏻‍♂️
तुरन्त समझ में नही आते,❌उन्हें पढ़ना पड़ता हैं. 😊💯

इज़्ज़त, मोहब्बत❣️, तारीफ़ और दुआ…
माँगी नहीं जाती❌, कमाई जाती है…।। 💪🏻💯

तुम्हारी हार🎭 तुम्हे कभी नहीं झुका सकती,
❌अगर तुम में जीतने का हौसला है। 💪🏻💯

सफलता ✌️हमारा परिचय दुनिया 😊को करवाती है
और असफलता 🤫हमें दुनिया का परिचय करवाती है|🎭

अगर ज़िन्दगी में कामयाब🤝 होना चाहते हो…
तो बोलने🗣️ से ज़्यादा सुनने की👂🏻 आदत डालो…!!💯

Motivational Thoughts In Hindi

Motivational Thoughts in HindiDownload Image
Chase your dreams fearlessly

खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता है

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,🙋🏻‍♂️,
हौसला किस का बढ़ाता है कोई।🚫💯

अगर कुछ करना है💪🏻 तो भीड़ से हटकर चलो🚶
भीड़ साहस तो देती है🙋🏻‍♂️ मगर पहचान छीन लेती है🎭💯

जो गुज़र गया उसे याद मत करो,❌
किस्मत में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो🙅🏻‍♂️,
किस्मत में जो है वो होकर रहेगा,😇☑️
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।😊💯

हीरे💎 को परखना है तो अँधेरे🌌 का इंतजार करो
धूप ☀️में तो काँच के टुकड़े 💫भी चमकने लगते हैं 💯

मुस्कुराने की 😊आदत डालो 🙋🏻‍♂️
क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं.. 💯

Motivational Thoughts in HindiDownload Image
Create your own success story

बुरा वक्त निकल जाएगा
बस बदले हुए लोग याद रहेंगे

कितना भी पकड़ो फिसलता🙆🏻‍♂️ जरूर है
ये वक्त है साहब ⌚बदलता जरूर है 😊💪🏻

यदि जिंदगी में कभी बुरा🍂 वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे गैर 🤷‍♂️और गैर में छुपे अपने🙋🏻‍♂️ का
कभी पता नहीं चलता😊💯

ज़मीं पर रह कर🧎 आसमां को छूने की 🙋🏻‍♂️फितरत है मेरी,
🙋🏻‍♂️पर किसी को गिरा कर,
🙅🏻‍♂️ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे ❌

एक हारा ✌️हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल 😊करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है। 💯

जब कदम थक जाते हैं🧎, तो हौसला💪🏻 साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं🥀, तो खुदा साथ देता है। 🤲☀️

Positive Quotes in Hindi

Thoughts struggle motivational quotes in HindiDownload Image
Persistence unlocks extraordinary achievements

खामोश था मै
तुमने कमज़ोर समझ लिया

फिर तो ख़ामोशी🙂 भी सुनती है दुनिया💪🏻
लेकिन पहले धूम💥 मचानी पड़ती है💯

निगाहों में मंजिल थी🙁,गिरे और गिर के सँभलते रहे।🧎
हवाओं ने बहुत कोशिश की🌀,
मगर चिराग 🪔आँधियों में🌪️ भी जलते रहे।💪🏻💯

हिम्मत बताई नही❌,
दिखाई जाती है. 😎💯

खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ 💪🏻आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ। 😊

लाखों 💯ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा🧎 ,
गिर कर फिर से उठूंगा 🙋🏻‍♂️और चलता रहूँगा। 💪🏻

Thoughts struggle motivational quotes in HindiDownload Image
Stay focused, stay determined

पीछे मुड़कर मत देखो
जो छूट गया वो तुम्हारा था ही नहीं

कोशिश भी कर 💯उमीद भी रख रास्ता भी चुन🙋🏻‍♂️,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर ☺️तलाश कर।🌱

दिल 💙ना-उमीद तो नहीं नाकाम 🙂ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम 🌃मगर शाम ही तो है।😇💪🏻

जब भी ~ जिंदगी आपको रुलाये 💦
समझना गुनाह माफ़ हो गये !!☑️
और जब भी ~ जिंदगी हँसाये 😊
समझना दुआ कुबूल हो गई !! ❣️🤲

भरोसा खुद🙆🏻‍♂️ पर रखो तो ताकत💪🏻 बन जाती है,
और दूसरों पर रखो🙁 तो कमजोरी बन जाती है… 🎭🥀

आपकी किस्मत आपको मौका✌️ देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी 🔥😎

Motivating thoughts in hindi for students

Motivational thoughts in hindi for studentsDownload Image
Rise above the challenges

बस दिल जीतने का शौक रखो
नाम अपने आप बन जाएगा.!

जिस इंसान को खुद पर🙋🏻‍♂️ भरोसा होता है☑️
वहीं दूसरो का भरोसा ✌️जीत पाता है। 💯

छु ले आसमान, ज़मीन की तलाश 💌मत कर।
मज़ा ले जिंदगी का, खुशियों की💕 तलाश ना कर।
ग़मों से दूर होकर, तेरी तकदीर भी बदल जायेंगी💯।
मुस्कुराना सिख ले, उसकी वजह की तलाश ना कर।😊

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता🧗 है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना🔥,
सफलता जरूर मिलेगी💯,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना। 💪🏻😊💯

जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए❌,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए…🙏🙏😊

मैं चलते-चलते👣 इतना थक😓 गया हूँ,
चल नहीं 🙅‍♂️सकता,
मगर मैं सूर्य☀️ हूँ, संध्या🌙 से पहले ढल नहीं सकता।

Motivational thoughts in hindi for studentsDownload Image
Turn obstacles into stepping stones

सोच भले नई रखो
पर संस्कार पुराने ही अच्छे हैं.!

आदमी बड़ा🙋🏻‍♂️ हो या छोटा 🙆🏻‍♂️
कोई फर्क नहीं पड़ता ❌
उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए💪🏻💯

“ख़ौफ़_और_खून 🩸हमेशा आँखों👁️ में रखो..,
क्योंकि हथियारों⚒️ से सिर्फ दुश्मनो की
हड्डिया 🦴 टूटती है हौसले नहीं।” 😎💪🏻

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो🤫 !
कि सफलता✌️ शोर मचा दें ! 💥💯

चलने के लिए🚶 पैर ही काफी नहीं हुज़ूर❌,
छालों से महोब्बत 💙हो ये हुनर भी सीखिए 😊✌️

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा😊 सकते हो
जब तुम पूरी तरह टूट🥀 चुके हो तो यकीन कर लो 💯कि
दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़⚡ नहीं सकता..!!💪🏻❌

Golden thoughts of life in Hindi

Golden thoughts of life in HindiDownload Image
Unlock your limitless potential

खुद से कभी नही हारा
तो ये दुनिया क्या हरा पायेगी।

तुम उस वक्त भी मुस्कुरा🙋🏻‍♂️ देना
जब लोगों ने उम्मीद लगाई हो
तुम्हारे रोने की।💪💯

हजारों उलझने राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिन्दगी चलते रहिए जनाब।
🌹💯💯

मैंने सर झुकाया है वक्त के आगे,
तुम खुद को भगवान ना समझना!
😇🙏💯

बिखर जाएं टूटकर हम वो पत्ते नही,
हवाओं से कहो अपनी औकात में रहें।
😏🙏🔥

उन्हें लगता है नसीब अच्छा है
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी !
😏🙏💯

Golden thoughts of life in HindiDownload Image
Keep pushing, keep growing

किसी को हराने का शौक नहीं है
बस आगे बढ़ने का जूनून है !

कैसे कह दूं की मै थक गया हूं,
मेरा सपना मेरे इंतजार में है।
😤💪💯

मै भीड़ से ज्यादा
अकेले चलने में विश्वास रखता हूं
😤🙏💯🔥

मै अकेला खुद के लिए काफी हूं
मेरे वजूद को सहारो की आदत नही।
😤💪💯

आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त🙋🏻‍♂️
कल बादशाहों में अपना नाम होगा।
😎💪💯

हालात चाहे जैसे भी हों,🥀
धड़कनों में 😤 जीत का नशा होना चाहिए।💪🔥

Success Inspirational Ideas in Hindi

Success motivational thoughts in HindiDownload Image
Success begins with self-belief

जिंदगी कभी आसान नहीं होने वाली
आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।

वक्त 🕒 तो वक्त पर बदलेगा💯
हालात तो खुद ही🙋🏻‍♂️ बदलने पड़ते हैं।😌💪

हर उस मंजिल को 🏛️ गिरा देंगे
जो हमारे सामने🙅🏻‍♂️ खड़ी होगी।💪

संघर्ष😖 बयां करता है कि
बंदे🙋🏻‍♂️ में दम💪 कितना है।

आने वाले कल से नही डरता❌
क्योंकि बीता बस कल देखा है।
😇💪

दिमाग से चलो दोस्त नाम भी
होगा और काम भी होगा।
😎💯

Success motivational thoughts in HindiDownload Image
Dare to be extraordinary

बहुत कम उम्र में बहुत कुछ
देखा है इन आँखों ने।

जिंदगी वीरान हो या ना हो
लेकिन मौत मशहूर चाहता हूं मै।
💯💪😎

साथ🤝 दो हमारा जीना हम सिखाएंगे,
मंजिल तुम पाओगे रास्ता हम बनाएंगे !
😎🙏🔥

दुनिया से दो कदम पीछे ही सही,😇
पर खुद के दम💪 पर चलता हूं।
😎🙏

जिंदगी में उस Level तक पहुंच जाओ कि
लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर खुद को थोड़ा वक्त दिया करो।

प्रेरणादायक मोटिवेशनल थॉट्स

Confidence BoostersDownload Image
Your attitude determines your altitude

अपनी हद में रह ए वक़्त,
याद रख तेरे साथ साथ मै भी बदलूंगा।

अगर कोई आपकी कीमत ना समझे तो निराश मत होना,
क्योंकि कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नही होती।💯

बेइज्जती का बदला लड़ाई करके नही
शांति से कामयाब होकर लिया जाता है।💯💪

किस्मत को छोड़ो, जब मेहनत का सिक्का उछलता है तब
Head भी तुम्हारा होता है और
Tail भी तुम्हारा होता है।

पहले मै होशियार था इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मै समझदार हूं इसलिए खुद को बदल रहा हूं।

जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ,
अगर वक्त ख़राब है तो उसे बदल कर दिखाओ।

Reassuring WordsDownload Image
Innovate, conquer, inspire, repeat

रात की मुठी में एक सुबह भी है
शर्त ये है पहले अँधेरा तो देख।

याद रखना दुनिया आपके बहानो से नही
आपके कारनामों से बदलती है।
💯💪

परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नही दे सकता है।

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।

कुछ तो बनाकर ही छोड़ेगी जिन्दगी
बड़े इम्तिहान जो ले रही है।
😇💯💪

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर
करती है कि आप सफलता के कितने
भूखे हो, क्योंकि एक शेर जब भूखा होता
है तो दोगुने रफ्तार से भागता है।

Empowering Reflections in Hindi status

Empowering Reflections in Hindi statusDownload Image
Failure is a stepping stone

उससे भी आगे जाना है
जो हमे साथ लेकर नहीं गए !

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो,
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते नापते।

किसी एक चीज पर फोकस करके
उसपर एक महीने काम करके देखो
जवाब आपको खुद मिल जाएगा।

जब तक दौड़ सकता हूं दौडूंगा,
नही दौड़ पाया तो चलूंगा,
नही चल पाया तो रेंगुंगा मगर कभी
रुकूंगा नही । 🔥💯

किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो,
धोखा देना गिरे हुए
लोगों की पहचान है।

जो पढ़ाई आज तुम्हे दर्द लग रही है,
कल वो तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी।😎🙏

Affirmative MessagesDownload Image
Strive for progress, not perfection

रुकना हमे आता नहीं
और झुकना कभी हमने सीखा नहीं।

हौंसले हो अगर बुलंद तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिन्दगी मे आम हैं।
😇💯

अपने लिए नही तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।
😇🙏

वो क्या सफल होगा जो निर्भर हो गैरों पर,
मंजिल तो उनको मिलती है
जो चलता हो अपने पैरों पर।
🙏💯

जब कहीं भी कुछ समझ ना आए,
तब शांत बैठकर खुद को समझ लेना चाहिए।😇💯

उम्मीद मत छोड़ना कल का
दिन आज से बेहतर होगा।
😇💪💯

Hindi Uplifting Messages 2024

Heartening QuotesDownload Image
Hard work pays off

बदला लेने की नहीं जनाब
बदलाव लाने की सोच रखिये।

सब्र रखो, हर चीज आसान
होने से पहले मुश्किल लगती है।
😇🙏💯

सिक्का दोनों का होता है, Head
का भी, Tail का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो
पलट कर उपर आता है।

Fail हुआ हूं पर हारा नही हूं,
एक बार फिर Try करूंगा क्योंकि
किस्मत का मारा नही हूं।
🙏😇💯

किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से ही कुछ नही होता,
तुम्हें उसकी भूख होनी चाहिए।🙏💯

कोई लड़की के पीछे पागल है,
तो कोई पैसों के,
लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो
सपनो के पीछे पागल है।
🔥💪💯

Optimistic Thoughts in Hindi statusDownload Image
The only limit is you

जब शिकार का वक़्त होगा
तब हम जंगल जरूर आयेंगे !

जिससे कोई उम्मीद नही होती,
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।
💯🔥💪

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है। 💯💪

अकेले चलना सीख लो जरूरी
नही की जो आज तुम्हारे साथ है,
वह कल भी तुम्हारे साथ रहे।

अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे हैं तो बस चलते रहिए,✅
रुकिए मत एक दिन बुरा वक्त भी
गुजर जाएगा।💯💪

पहले कैरियर बना लीजिए फिर प्यार को वक्त दीजिए,
क्योंकि आज के जमाने में लोग उन्ही के साथ रहना पसंद करते हैं,
जिनके पास अच्छा भविष्य है।
💯💯

You may also like:

Leave a Comment