Good Morning Quotes In Hindi Images (गुड मॉर्निंग हिंदी): हमारे और हमारे प्रियजनों के जीवन में, एक नई सुबह अपने साथ आशा की एक नई किरण लेकर आती है। दिन की शुरुआत हमें अपने मुद्दों को भूलने और अपने जीवन में आगे बढ़ने का मौका देती है। यदि आप इस समय किसी भी कार्य को करने का निर्णय लेते हैं, तो उसके पूरा होने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है, यही वजह है कि आज हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन Inspirational Good Morning Quotes in Hindi प्रेरणादायक सुप्रभात उद्धरण संकलित किए हैं जो वास्तव में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
हिंदी में सुविचार, स्टेटस, शायरी, शुभकामनाएं, एसएमएस, संदेश और व्हाट्सएप संदेश भी उपलब्ध हैं जो हर अवसर के लिए उपयुक्त हैं। सुविचार, सुविचार, इत्यादि। इसे पढ़ने के बाद आप काफी संतुष्ट महसूस करेंगे। नतीजतन, अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ करें। और, ज़ाहिर है, अपने दोस्तों को इसके बारे में बताना न भूलें। सुप्रभात सुविचार (Suprabhat Suvichar in Hindi), Status, Shayari, wishes, SMS, Messages, WhatsApp Good Morning Suvichar
Good Morning Quotes in Hindi
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…शुभ प्रभात
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹🌹Good Morning
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।Good morning
Good Morning Quotes in Hindi
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।Good Morning
Good Morning
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
Best Good Morning Quotes in Hindi
अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
🌻🌻🌻🌻सुप्रभात
“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
🌹🌻❤️
शुभ प्रभात
अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!Good Morning
Good Morning Quotes in Hindi
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
🏵️🏵️🏵️Good Morning
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
Good Morning
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।🌹Good Morning
हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात
Suprabhat Suvichar in Hindi
मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात
गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…
सुप्रभात
भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात
प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
Suprbhat
सुप्रभात
पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!
सुप्रभात सुविचार हिंदी
सुप्रभात संदेश
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!
सुप्रभात
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है…
सुप्रभात
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!
सुप्रभात
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
Good Morning
जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की
वो हार गया…
जिसने खुद को
बदल लिया…
वो जीत गया।
सुप्रभात
सुप्रभात
इन फूलों की तरह
आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो.!
!! स्वस्थ रहें, मस्त रहें !!
Good Morning Suprabhat Suvichar
सुप्रभात
ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं..!
सुप्रभात
शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार
सुप्रभात
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।
सुप्रभात
हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।
सुप्रभात
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।
जीवन बहुत छोटा है,
इसे जियो.*
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की
शांति है तो….
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है.!!
WhatsApp good morning Suvichar in Hindi
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम
पड़ जाएगा !!Good Morning
जिंदगी में
दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी
होती है।Good Morning
उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।Good Morning
Good Morning Quotes in Hindi
सुप्रभात
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैंGood Morning
शुभ प्रभात
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा।
Inspirational Good Morning Suvichar Images
हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है..!!शुभ प्रभात
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैंशुभ प्रभात
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!☀️शुभ प्रभात
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है🌻शुभ प्रभात
Good Morning
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।सुप्रभात
Good Morning Suvichar Status For WhatsApp
मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !सुप्रभात
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।Good Morning
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है…Good Morning
Good Morning Quotes in Hindi
महत्व इंसान का नही
उसके अच्छे स्वभाव, का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर, भी,
नही जीत पाता है।शुभ प्रभात
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!💐शुभ प्रभात
उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।🌻 सुप्रभात 💐
Inspirational Good Morning Thoughts In Hindi
चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहोGood Morning
आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
शुभ प्रभात
Good Morning Quotes in Hindi
एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है…सुप्रभात
किसी की मदद
करने के लिए
धन की नही
एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है।Good Morning
Beautiful Good Morning Shayari
GOOD MORNING
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
🌹🌹🌹🌹🌹
Have a nice day
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..Good Morning
दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!Good Morning
Good Morning Quotes in Hindi
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!Good Morning
गुड मॉर्निंग
पैग़ाम तो एक बहाना है…
बस आपको याद दिलाना है…
आप याद करें या ना करे…
कोई बात नही…
पर आपकी बहुत याद आती है…
बस इतना ही बताना है..!!
आप हर पल खुश रहें…
Good Morning Messages For Friends
ऊपरवाले ने दौलत भले ही
कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे
दिलदार दिए हैं…
🏵️ जैसे की आप 🌼Good Morning
छोटी सी दुआ….
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों..Good Morning
मै नही कहता कि मेरी खबर
पूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में हो
बस इतना ही बता दिया करो।🏵️Good Morning G🌹
ना जाने कौनसा रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने हैं,
पर सुबह को आंख खुलते ही
आप याद आते हैं।Good Morning
हे ईश्वर
बस एक छोटी सी
दुआ है
जिन लम्हों में मेरे
अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हें कभी खत्म
ना हों🌹सुप्रभात
Suprabhat Suvichar In Hindi with images
जो व्यक्ति दूर होते हुए भी
हमारे आस पास लगे,
तो समझ लेना…
उस व्यक्ति का संबंध
हमारी आत्मा से जुड़ा होता है।सुप्रभात
सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करेंसुप्रभात
सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है…जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!Good Morning
रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ होGood Morning
जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।Good Morning
WhatsApp Good morning Suvichar in Hindi
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..!!
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है…!!!
🌹💝🏵️💐🌺💝Good Morning
प्रेम से बढ़कर त्याग है
दौलत से बढ़कर मानवता है
परन्तु सुंदर रिश्तों से बढ़ कर
इस दुनिया में कुछ भी नहीजरूरी नही की मिठाई खिलाकर ही दूसरों
का मुंह मीठा करो आप मीठा बोल कर
भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं।
🌻🌹💝💌
Good Morning
Good Morning
जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!सुप्रभात
सच्चे साथ
देने वालों की….
बस एक ही निशानी है..
कि वो जिक्र नही करते..!
हमेशा फिक्र किया
करते हैं।🌼 सुप्रभात 💐
गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनों से मिलती है
और चाहत भी अपनों से
मिलती है।
अपनों से कभी रूठना नही
क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से
मिलती है।
New Good Morning Shayari in Hindi With Images
कितना हक 💝 है आप पर हमारा….
ये तो हम नही जानते हैं….
लेकिन दुआओं 🤲 में हम आप ही की….
खुशी मांगते हैं…🌹
Good Morning
भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
Good Morning
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी…
पसंद तो मुझे पता नहीं
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
आप सदा मुस्कुराते रहिए…
शुभ प्रभात
भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है
आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है,
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
Good Morning
बन के अजनबी मिले थे
जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को
मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है
आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी
भुलायेंगे नहीं🌹🌞Good Morning🌞🌹
सुबह🌞 का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास💐 हो
दिल❤️ से दुआ निकलती है…
आपके लिए… सारी खुशियां😃
आपके पास हो!💌
……………………………
Good Morning
Good Morning Wishes In Hindi Download
Good Morning🌻
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी
तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से
हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह
तुम्हारी।
🌻🌹 सुप्रभात🌹🌻
GOOD MORNING
शुभप्रभात दोस्तों….
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।🌻
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।Good Morning
आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।Good Morning
सुप्रभात सुविचार फोटो फ्री डाउनलोड HD
सुप्रभात
थमती नहीं जिंदगी
कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं,
अपनों के बिना….!!
❤🌹🎉
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है…!Good Morning
ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।पहला – “ निस्वार्थ प्रेम ”
और दूसरा – “ अटूट विश्वास ”🌹 शुभ प्रभात 🌹
सदा मुस्कुराते रहिए
जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है
और
जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!सुप्रभात
आपका दिन शुभ हो
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।🌞💐 सुप्रभात 🌞💐
Good Morning Quotes with Images in Hindi
🌞सुप्रभात 🌞
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!Good Morning
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा
सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा। “सुप्रभात
जिंदगी का सबसे कठिन काम…
स्वयं को पढ़ना…
लेकिन प्रयास अवश्य करें…
Good Morning
HAVE A GOOD DAY
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नही आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।Good Morning
वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो
अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!
🌹🌺🌸🏵️🌻🌼🌱🌹
Good Morning
Loving Good Morning Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल❤️
से याद करना और उसे
एहसास दिलाना कि
आप हमारे लिए स्पेशल
हो🌻Good Morning🌹
हमेशा अपनी
“बात” कहने का
अंदाज खूबसूरत रखो…
ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन
सको..प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।Good Morning
दो पल की जिंदगी के दो नियम
“निखरो” फूलों की तरह
“बिखरो” खुशबु की तरहकिसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे
बड़ा सम्मान है।
GOOD MORNING
🏵️ Good Morning 🏵️
छोटी सी जिंदगी है;
हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है;
अपने आज में खुश रहो!
ईश्वर के हर फैसले पर
खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है…!!!🏵 सुप्रभात 🌞
Good Morning Images For WhatsApp In Hindi Suvichar
शब्द शब्द में, ब्रह्मा हो,*
* शब्द शब्द में, सार,*
शब्द, सदा ऐसे कहो,*
* जिनसे, उपजे प्यार।*
🌻🌹🙏🙏🙏🌹🌻
Good Morning
सुप्रभातम
किसी में कोई कमी दिखाई दे,
तो उससे बात करें…लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद से बात करें !!सबका मंगल हो
💐…..Nice Line…..💐
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है।
जिसको समस्या न हो💥 और 💥
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है।
जिसका कोई समाधान न हो…मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।🏵️ शुभप्रभात 🏵️
🌺 Good Morning 🌺
🙏🙏🙏🙏🙏
रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.Good Morning
इंसान
कभी गलत नही होता
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं
जैसे
पतंग कभी नही कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है
फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी।🌼 सुप्रभात 🌻
Suprabhat Suvichar in Hindi
अपने जीवन में इतने
खुश रहो
की अगर कोई दूसरा
आपको देखे
तो वो भी खुश हो
जाए
Good Morning
बात सिर्फ,
एहसासों की है…
बिना मिले भी,
कई रिश्ते,
सदियां गुजार देते हैं..!!सुप्रभात
Good Morning
अच्छी सोच
अच्छे विचार और
अच्छी भावना
मन को हल्का
करती है
हंसते रहिए हंसाते रहिए
और मुस्कुराते रहिए।सुप्रभात
मंजिलों से अपनी डर ना
जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट
ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी
में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल
ना जाना..!!🙏सुप्रभात🙏
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई
मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं।Good morning
HD Good Morning Images
जिंदगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं..
लेकिन यकीं करो
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से
सब खुश होते हैं..शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
छोटी छोटी खुशियां
ही तो जीने का
सहारा बनती हैं!
इच्छाओं का क्या!
वो तो पल-पल
बदलती हैं!
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।Good Morning
Good Morning Quotes Inspirational in Hindi Text
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
🌞Good Morning 🌹
🌼have a nice day🌼
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर
भरोसा कर के जीते है।
हमेंशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते है
उनका विश्वास कभी न टुटे।🌼 शुभ प्रभात 🌹
दोस्त समझते हो तो
दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना
खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहें
आप यू ही मुस्कुराते रहना!!🌼Good Morning🌹
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलों पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो🌹🌼 Good Morning 🌼🌹
तेरा मेरा रिश्ता जज्बात से जुडा है।
ये वो सगंम है।
जो बिन मुलाकात से जुडा है
मिलना बिछडना तो नशीब की बात है।
ये तो वो बधंन है।
जो तेरी खुशी और
मेरी चाहत के अहसास से जुडा है।।❣️🌹Good Morning ❣️🌹
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी SMS
जहाँ सिर झुक जाये
वहीं ईश्वर का घर है।
जहाँ नदियां मिल जाएं
वही समुन्दर है
इस जिंदगी में दर्द
तो सब देते हैं।
जो दर्द को समझ
सके वही हमदर्द है🌹🌞 सुप्रभात 🌞🌹
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है….!!🌞 सुप्रभात Good Morning ❣️
आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए।आज की सुबह की पहली गुड मॉर्निंग सबसे
पहले मेरी तरफ से
🌞❣️ Good Morning 🌼🌹
ना कोई राह चाहिए,
ना कोई पहचान चाहिए,
एक ही दुआ करते हैं भगवान से,
अपनो के चेहरे पर प्यारी सी
मुस्कान चाहिए।🌼🌹 Good Morning ❣️🌹
Good Morning
दिल चाहे तो बात कर लेना।
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
शुभ प्रभात सुविचार हिंदी Download
अगर कोई आपकी उम्मीद से
जीता है तो आप भी उसके
यकीन पर खरा उतरिये क्योंकि
उम्मीद इंसान उसी से रखता है।
जिसको वो
अपने सबसे करीब मानता हैं।🌼 Good Morning सुप्रभात 🌼
तोहफा नही भेज सकते
इसीलिए दुआए भेज रहे है।
खुद नही आ सकते
इसीलिए
महकती हवाए भेज रहें है।🌹 good morning सुप्रभात 🌹
सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।🌹 Good Morning सुप्रभात 🌹
केवल उन्हीं के साथ मत रहिये,
जो आपको खुश रखते हैं,
थोड़ा उनके साथ भी रहिये,
जो आपको देखकर खुश रहते हैं…!!🌼🌹 सुप्रभात 🌹🌼
छोड़िए शिकायत.
शुक्रिया अदा कीजिये.
जितना है पास.
पहले उसका मजा लीजिये.🌹🌞 सुप्रभात 🌞🌹
Best Good Morning Wishes in Hindi
Good Morning
मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है।
उनके अच्छे विचार
क्योंकि
धन और बल किसी को भी गलत राह
पर ले जा सकता है किन्तु अच्छे विचार
सदैव ही अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित
करेंगे.!
🌼🌹 सुप्रभात 🌞🌹
आपका दिन शुभ और मंगलमय हों
हर कोई चंदन तो नही कि
जीवन सुगन्धित कर “सके . !*
कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं !
*जो सुगन्धित तो नही करते पर
काम बहुत आते है।
आज आपका दिन शुभ हो…!🌼🌞 शुभ प्रभात 🌞🌹
🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
“जो लोग दूसरों को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.”आपका दिन शुभ हो
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो *कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो
कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।।
🌹🌞 सुप्रभात 🌼🌹
आपका दिन मंगलमय हो
Beautiful Good Morning SMS in Hindi
सच्चा स्नेह करने वाला केवल
आपको बुरा बोल सकता है।
कभी आपका बुरा नहीं
कर सकता क्योंकि
उसकी नाराजगी में आपकी
फिकर और
दिल में आपके प्रति सच्चा
स्नेह होता है।🌹🌞 शुभ प्रभात ।। 🌞🌹
आंसमा छूने की चाहत
नहीं है हमें
बस अपनो के दिल मे रहें
यही काफी है।🙏 सुप्रभात 🙏
💖 आप का दिन शुभ हो 💖
“जरूर कोई तो लिखता होगा…
*कागज और पत्थर का भी नसीब…
वरना ये मुमकिन नहीं की…
*कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई
पत्थर भगवान बन जाये…*
और…
*कोई कागज रद्दी और कोई कागज
गीता बन जाये…!🌼🙏 सुप्रभातम 🌞🙏
आँखों में खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये, आपके जीवन में
इतनी खुशियाँ, जिसकी
कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।🌞🌹 सुप्रभात 🌹❣️
उगता हुआ सूरज….”
दुआ दे आपको….
खिलता हुआ फूल
खुशबू दे आपको…..
हम तो कुछ देने के…..*
काबिल नहीं हैं….
देने वाले हजार
खुशियां दे आपको..
🙏आपका दिन शुभ हो।।🙏
🌹 Good Morning ❣️
Good Morning Quotes in Hindi Text
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
उस पछतावे के साथ
मत जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ
जागिये जिसे आपको आज
पूरा करना है.
गुड मॉर्निंग
🌺🌺🌹🌻🌞🕊🐦🌻🌺🌺
जिंदगी रहे ना रहे,
दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे,
यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हसते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी
रहेगी..❣️good morning सुप्रभात 🌼
Yaad 😇
Use Karo Jo Achha Ho.
Pyar 😘
Usse Karo Jo Sacha Ho.
Sath 🤝
Uska Do Jo irade Ka Pakka Ho.
Dil ❤️
Use Do Jo Surat Se Nhi
Dil Se Achha Ho.
🌹❣️ Good morning ❣️🌹
” यूँ तो कोई सबूत नहीं है…
कि कौन किसका क्या है..
………
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है …🌞🌹 सुप्रभात ❣️🌹
🌞🌹 Good Morning ❣️🌞
सुबह का
प्रणाम सिर्फ परम्परा नहीं
बल्कि अपनेपन का
एहसास भी हैं ताकि रिश्ते भी
ज़िन्दा रहे और यादें
भी बनीं रहे.
Suprabhat Suvichar in Hindi Download
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का
पानी बनकर।।🌹💖 Good Morning सुप्रभात 💖🌹
यादों के भंवर में एक पल
हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल
हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम
हमारा हों ॥❣️🌞 GOOD MORNING 🌹🌞
उदास नही होना क्योंकी में साथ हुं,
सामने ना सही पर आस पास हु,
पल्को को बंद कर दिल में देखना,
में हर पल तुम्हारे साथ साथ हुं।🌼🌹 सुप्रभात! 🌹❣️
वक्त, दोस्त और रिश्ते
ऐसी चीज है,
जी मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है,
जब ये कही खो जाते हैं।
🙏राधे राधे🌼 सुप्रभात🌞
आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो
सकती हैं लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों
के हृदय में विराजमान रहती है।🌼🌹 Good Morning 💯🙏
Suprabhat Suvichar
अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला…
अगर है तो… रिश्ते
कभी टूटेंगे नहीं.!
….
🌞🌹 सुप्रभात 💖💯
आज का सुविचार…
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ..
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये…
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे..!
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो..!
💯🌞🌹💖🙏🌼
लोगों की बातें कभी
दिल पर नहीं लेनी चाहिये,
लोग ‘अमरुद’
खरीदते समय पूछते हैं…
मीठे हैं ना…?
बाद में ‘नमक
लगा कर खाते हैं..!🙏 सुप्रभात 🙏
आज का विचार
घर के बाहर दिमाग़
लेकर जाओ,
क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ
क्योंकि
*वहाँ एक परिवार है!!🌞🙏 सुप्रभात 💖🌹
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।💯🌞🙏 सुप्रभात 🌹💖🌼
Good Morning Images
You may also like: